आर्गेनिक वेस्ट कम्पोस्टिंग बिन का महापौर ने किया उद्घाटन

 


किशोर मोहन गुप्ता 

कानपुर के नवाबगंज स्थित पं0 दीनदयाल उपाध्याय कालेज में महापौर व नगर आयुक्त द्वारा आर्गेनिक वेस्ट कम्पोस्टिंग बिन का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन के दौरान वेस्ट सब्जी व फलो के छिलके तथा अन्य वेस्टजो से कैसे खाद्य बनाया जाता है इसके बारे में बताया गया। 


पं0 दीनदयाल उपाध्याय कालेज में कार्यक्रम का शुभारम्भ महापौर प्रर्मिला पाण्डेय, नगर आयुक्त शिवशरणपा जीएन व नगर स्वास्थ्य नगर अधिकारी डा0 अमित सिंह व कालेज की प्रबंधक नीतू सिंह ने दीप प्रज्जवल्लन कर किया। इस दौरान कार्यक्रम का संचालन करते हुए डा0 अमित सिंह ने बताया कि शहर में ट्रायल के तौर पर 6 आर्गेनिक वेस्ट कम्पोस्टिंग बिन लगाये गए है जिनमें आनन्दपुरी , दर्शनपुरवा व पं0 दीनदयाल उपाध्याय में लगाया गया है। उन्होंने बताया कि एक बिन 800 लीटर का है जिसमें 25 किलो वेस्टज डाल कर उसमें 2 से 3 बडे चम्मच माइक्रोव केमिकल्स मिला कर उसे एक माह के लिए बंद कर छोड दिया जाता है जिसके बाद वह खाद्य का रूप ले लेता है।

टिप्पणियाँ