सरकार के ख़िलाफ़ रिज़वान रईस उद्दीन कुरैशी (प्रिंस) महानगर उपाध्यक्ष ने दी गिरफ़्तारी

संजय गोस्वामी 

आगरा। किसानों के साथ हुई घटना को लेकर आज उनसे मिलने जा रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को लखीमपुर खीरी जाने से रोक गिरफ़्तार करने पर आगरा में महानगर उपाध्यक्ष रिज़वान रईस उद्दीन कुरैशी (प्रिंस) के नेर्तत्व में सेकडों कार्यकर्ताओं ने धोलपुर हाउस चौराहे पर प्रदर्शन किया और वही धरने पर बैठ नारेबाज़ी की धरने पर से ना उठने पर पुलिस ने रिज़वान रईस उद्दीन (प्रिंस) को गिरफ़्तार कर थाने ले गयी। 

महानगर उपाध्यक्ष रिज़वान रईस उद्दीन (प्रिंस) ने कहा यह दंभी सरकार में लखीमपुर ख़िरी में, एक भाजपा सांसद के बेटे ने अपनी गाड़ी से किसानों को रौंद डाला पूरे प्रदेश में आक्रोश है लेकिन भाजपाई तानाशाही इतने चरम पर है कि अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी क्योंकि आरोपी भाजपा सांसद का पुत्र है इस भयावह घटना के बाद मृत किसानों के परिजनों से मिलने जा रहे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को भाजपाई पुलिस ने पहले हाउस अरेस्ट किया, फिर धरने पर बैठेने पर जबरन घेराबंदी कर दी और गिरफ़्तार किया इसी के तहत आज हमने और हमारे तमाम समाजवादी साथियों ने धोलपुर हाउस चौराहे पर विरोध प्रदर्शन कर गिरफ़्तारी दी । इस मौक़े पर पूर्व ज़िला अध्यक्ष रामगोपाल बघेल, ऊवेज खान, नवाज़ खाँ, मोहित सूरी, शुभम, सूरी, सोहिल उसमानी, राहिल उद्दीन, इमरान कुरेशि, कामरन, परम, पवन सिंह, फ़ैजान, राकेश एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ