भारतीय महिला सुरक्षा संघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी प्रियंका वरुण मिली

आज कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है..

बाबाजी की पुलिस बेलगाम हो गई है..

संजय गोस्वामी 

आगरा में सफाई कर्मचारी अरुण बाल्मीकि के परिवार से और अपनी संवेदनाएं प्रकट की परिजनों ने बताया कि पुलिस द्वारा मृतक के साथ हमें एवं हमारे रिश्तेदारों को भी नहीं बख्शा सभी बेगुनाहों को अंदर कर दिया गया मृतक की पत्नी ने बताया कि हमें धमकियां दी गई एवं पुलिस द्वारा हमें भी मारा गया 

इस प्रकरण पर अध्यक्ष ने कहा की बाबाजी की पुलिस बेलगाम हो गई है आज कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है

आम लोगों पर पुलिसिया उत्पीड़न एवं कहर आम हो गया है..

जिसके बोटो से यह सरकार बनती है उन्हीं आम नागरिकों की जान माल की सुरक्षा की गारंटी ना  हो ऐसी सरकार को संविधानिक पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है वही डॉ. वीरेन्द्र अहिरवार राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि मृतक के परिवार  से सरकार के नुमाइंदे मिलने आ रहे हैं उनके पास परिवारीजनों एवं मीडिया के सवालों के जवाब नहीं है विपक्ष में बैठे लोग कोरी राजनीति कर रहे हैं जब यह मंत्री, विदेश मंत्री होते हैं तब इन्हें कोई सुध नहीं आती अब जब नजदीक चुनाव हैं.. तो इन्हे मलिन बस्तियां या दलित, गरीब याद आ रहे हैं..

भारतीय महिला सुरक्षा संघ की यह मांग है कि योगी सरकार परिवार को 1000000 की भीख ना देकर पुलिस हिरासत मैं मौत के मामले को रफा-दफा ना करें इसकी उच्च स्तरीय जांच करा कर  जो भी दोषी है उस को कड़ी सजा दी जाए एवं परिवार को एक करोड़ की आर्थिक मदद की जाए एवं  सरकारी नौकरी दी जाए  जिस में उपस्थित रहे डॉ वीरेंद्र अहिरवार राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ,डॉ बाबूराम वरुण राष्ट्रीय सचिव, राकेश बौद्ध जिला प्रभारी , कोनिका चौधरी निमेश जिला उपाध्यक्ष, सरिसा निमेष, टिंकू वर्मा जिला सचिव एवं दर्जनों मिशनरी साथी

टिप्पणियाँ