अस्पताल में मरीजों से भारी रकम वसूलने का पीड़ित ने लगाया आरोप

डॉ विजय बिहारी मेहरोत्रा मेमोरियल अस्पताल में मरीजों से भारी रकम वसूलने के साथ-साथ आए दिन होती रहती है मारपीट..

प्रमुख संवाददाता 

उन्नाव कलेक्टर गंज फाटक के अंदर स्थित डॉ विजय बिहारी मेहरोत्रा मेमोरियल अस्पताल ( डॉ० मुनुवा) में मरीजों से भारी रकम वसूलने के साथ-साथ आए दिन डॉक्टर और उनके कर्मचारियों के द्वारा मरीजों से मारपीट किया जाता है ऐसा ही एक मामला मंगलवार को असोहा ब्लॉक के पाठकपुर गांव के रहने वाले जगत नाथ राम अपने 3 दिन के बच्चे को टीका लगवाने के लिए सुबह डॉ विजय बिहारी मेहरोत्रा मेमोरियल अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टर ने बच्चे की हालत गंभीर बताते हुए बच्चे को एडमिट कर लिया।

टीका लगवाने और कई प्रकार की जांच बता कर शाम तक ₹7000 वसूल लिए और इलाज कराने में  सक्षम ना होने पर जब जगत नाथ राम ने अपने बच्चे की छुट्टी देने की बात कही तो डॉक्टर और उनके कर्मचारियों के द्वारा जगत नाथ राम के बहनोई श्रवण कुमार जो कि रायबरेली के रहने वाले हैं इनके साथ अस्पताल के अंदर मारपीट की गई। किसी प्रकार से जब वह वहां से बाहर भाग पाए तो अस्पताल के कर्मचारियों ने बाहर दौड़ा कर शटर खोलने बंद करने वाले हैंडल और ईट से भी मारा जब घबराकर श्रवण कुमार वहां से भागकर कोतवाली पहुंचे तो कोतवाली के बाहर भी इन लोगों के द्वारा उनका घेराव किया गया

सूचना मिलने पर पहुंचे पत्रकारों के साथ भी रिसेप्शन पर बैठी महिलाओं ने अभद्रता और सिक्योरिटी गार्ड के द्वारा हाथापाई की गई। वहां के लोगों के बताने के अनुसार इस अस्पताल में आए दिन मरीजों के साथ भारी रकम की वसूली के साथ-साथ मारपीट जैसी घटनाएं होती रहती हैं।

टिप्पणियाँ