आवारा कुत्तों का आतंक, नगर निगम कर रहा है अनदेखी
निगम की लापरवाही से हो सकते हैं कई लोग बड़े हादसे का शिकार
संजय सिंह
लखनऊ में आवारा कुत्ते बने मानवता के दुश्मन, खुले आम घूमकर मचा रहे उत्पाद,आवारा कुत्तों की बढ़ती आबादी से शहर में है भय का माहौल, खुले आम घूमने वाले आवारा जानवर नगर निगम की पकड़ से हैं कोसो दूर,जोन 6 अन्तर्गत शेखपुर इरम कॉलेज के सामने कुछ दिन पहले लगभग 12 वर्ष के बच्चे पर आवारा कुत्तों ने किया हमला,
पिछले कई दिनों से स्थानीय लोग क्षेत्र के पार्षद तथा नगर निगम कार्यालय में लगातार सूचना देकर कंपलेन दर्ज कराते रहे, लेकिन निगम द्वारा कोई संज्ञान व कार्यवाही ना होने की गंभीर लापरवाही के कारण जोन 6 शेखपुर इलाके के लोग हर रोज एक भयावह खतरो से कर रहे सामना,इससे पहले भी क्षेत्र में आवारा कुत्तों की चपेट में आ चुके कई मासूम बच्चे,अब सवाल ये उठता है कि आवारा जानवरों को पकड़ने के लिए जो डिपार्टमेंट बनाए गए हैं क्या ये जिम्मेदारी उन्ही की है या कोई और डिपार्टमेंट इस पर कार्यवाही करेगा? पशु चिकित्सा अधिकारी*, एवम *नगर निगम* के अलावा भी कोई डिपार्टमेंट है क्या जो आवारा कुत्तों से इंसानी जान की हिफाजत करा सके?
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें