बहुजन महापुरुषों के विचारों पर चलने वाली पार्टी
बहुजन समाज पार्टी एक मिशन है..
समाज को एकजुट करके समतामूलक समाज की स्थापना के लिए संघर्षरत..बसपा
विधानसभा स्तरीय बसपा कार्यकर्ता समीक्षा की बैठक हुई संपन्न..
विशेष संवाददाता
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी विधानसभा स्तरीय सेक्टर प्रभारी व कार्यकर्ता समीक्षा बैठक मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र के मस्तीपुर में आयोजित हुआ कार्यकर्ता समीक्षा बैठक के मुख्य अतिथि बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा एवं पूर्व मंत्री नकुल दुबे समीक्षा बैठक में अपने विचार को रखते हुए कार्यकर्ताओं से आवाह्न किया बहुजन समाज पार्टी एक मिशन है जो बहुजन महापुरुषों के विचारों पर चलने वाली पार्टी है कार्यकर्ता ही पार्टी की ताकत और रीढ़ होते हैं, हमें पार्टी को आगे बढ़ाना है पार्टी के हित में हम सभी को ईमानदारी और मेहनत से पार्टी में काम करने की जरूरत है बसपा किसी पूंजीपति से आर्थिक सहयोग न लेकर अपने कार्यकर्ताओं के बदौलत ही पार्टी संगठन को चलाती है और बढ़ाती है इसलिए हम सभी को अपने क्षमता के अनुसार आर्थिक मदद भी समय- समय पर करते रहना चाहिए बहुजन समाज पार्टी बिना किसी जाति भेदभाव के काम करने वाली पार्टी है जो समाज को एकजुट करके समतामूलक समाज की स्थापना के लिए संघर्षरत है। इसलिए सम्मानित कार्यकर्ता साथियों हमें बूथ स्तर पर भाईचारा बना कर समाज को एकजुट कर पार्टी संगठन को मजबूत बनाकर अपने बूथ को जिता कर 2022 में बहन कुमारी मायावती को पुनः मुख्यमंत्री बनाना है।
समीक्षा बैठक में अरुण द्विवेदी मंडल संयोजक नागेश्वर द्विवेदी मोहनलालगंज विधानसभा प्रत्याशी देवेन्द्र कुमार पासी जिला पंचायत सदस्य अमरेन्द्र भारद्वाज, विधानसभा अध्यक्ष बुद्धसेन आनंद ने विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता समीक्षा बैठक में संबोधित किया । समीक्षा बैठक में सफल संचालन बसपा जिलाध्यक्ष अखिलेश अंबेडकर ने किया।
इस बैठक में जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर यादव महादेव यादव सूर्य कुमार द्विवेदी योगेंद्र प्रताप राजीव त्रिवेदी सर्वेश बाजपेई सहित विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर प्रभारी / बूथ अध्यक्ष सहित सैकड़ों की तादात में में बसपा पदाधिकारी सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें