पत्रकार द्वारा खबर चलाने पर शास्त्री नगर चौकी इंचार्ज के बिगडे बोल


किशोर मोहन गुप्ता 

कानपुर। बीजेपी सरकार जहां एक तरफ कानून व्यवस्था को सही तरह से पटरी पर लाने का कार्य कर रही है वही कुछ  पुलिस कर्मी सरकार की साख पर बट्टा लगाने में कोई कोर कसर नही छोड़ रहे हैं। थाना काकादेव के शास्त्री नगर चौकी प्रभारी आनंद कुमार पाण्डे  की पत्रकार द्वारा खबर चलाये जाने पर उनके बोल बिगड़े गए और उन्हें हिदायत देने लगे। 

गौरतलब है कि पत्रकार द्वारा कुछ दिनों पहले महिला पर्स चोर की खबर चलाने से क्रोधित चौकी प्रभारी ने फोन पर पत्रकार से कई बार नाम पूछने के बाद कहा कि अगर आप वही पत्रकार हैं तो दिक्कत है क्योंकि दोस्ती व दुश्मनी सही तरह से चलनी चाहिए। चौकी प्रभारी से बातचीत के बाद पत्रकार किशोर मोहन गुप्ता काफी भयभीत है। उनका मानना है कहीं किसी दिन चौकी प्रभारी आनन्द पांडेय हम पर या हमारे परिवार के साथ ऐसी कोई घटना न करा दे।  इसी बात को लेकर पत्रकार ने डीजीपी कार्यालय में अपनी शिकायत दर्ज कराई, जहां उन्हें कार्यवाही का आष्वासन दिया गया। अब देखना यह है कि प्रदेश व कानपुर नगर उच्च पुलिस अधिकारी ऐसे चौकी प्रभारी के खिलाफ क्या कार्यवही करते हैं या फिर पत्रकार के साथ किसी बड़ी घटना होने के बाद कोई कार्यवही करेंगे।


डीजीपी कार्यालय से बात करने के बाद D S P west  मूर्ति ने मुझे कल अपने कार्यालय बुलाया है और उचित कार्यवाही का अस्वाशन दिया है।

टिप्पणियाँ