रेनू मौर्या को मदत देनी चाहिए.. यह देश का भविष्य है!

रेनू मौर्या को महान आर्मी अखंड भारत सामाजिक संगठन ने गुलदस्ता देकर किया सम्मानित

प्रमुख संवाददाता 

मुरादाबाद. स्टेट शूटिंग में सिल्वर मेडल जीतने वाली रेनू मौर्या का महान आर्मी (रजि.) अखण्ड भारत सामाजिक संगठन के जिलाध्यक्ष अंकुल सैनी एवं जिला प्रभारी सुदेव सैनी आदि सदस्य उनके ग्राम सभा -सफिलपुर बिलारी जिला मुरादाबाद पहुँचकर मिठाई खिलाई एवं फूलों का गुलदस्तों देकर स्वागत किया.

रेनू मौर्या को महान आर्मी सामाजिक संगठन का "देश का हुनर " ब्रांड एम्बेसडर का मनोनयन महान आर्मी प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार मौर्य के आदेशानुसार किया गया.

महान आर्मी का उद्देश्य है समाज मे जो हुनर ब्याप्त है उसको भारत सरकार तक ले जाना और जो संभव मदत होगी महान आर्मी भविष्य में करता रहेगा एवं उत्तर प्रदेश सरकार से भी महान आर्मी अपील करता है कि ऐसे प्रतिभाओं को मदत देनी चाहिए जिससे वह बेहतरीन प्रैक्टिश कर पाए. यह देश का भविष्य है. गोल्ड मेडल भी जीतेंगे.

टिप्पणियाँ