किसान भाइयों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है कांग्रेस पार्टी - डॉ निर्मल खत्री

 


रवि मौर्य 

अयोध्या,जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा कांग्रेस पार्टी कार्यालय कमला नेहरू भवन में बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राम चरित्र वर्मा व संचालन प्रदेश महासचिव किसान कांग्रेस राकेश यादव ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष/पूर्व सांसद डॉ निर्मल खत्री  शामिल हुए। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद डॉ निर्मल खत्री ने कहा सभी किसान भाइयों के साथ कांग्रेस पार्टी कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है बड़े दुख की बात है कि इतने लंबे समय से देश में चल रहे किसान आंदोलन मौजूदा सरकार को न दिखाई पड़ रहा है ना सुनाई दे रहा है किसी लोकतांत्रिक देश के लिए यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बात है उन्होंने कहा प्रधानमंत्री जी को मन की बात करने का समय है लेकिन किसानों से मिलने का नहीं। हाल में ही भाजपा छोड़कर कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए राजेश तिवारी उर्फ बाबा ने कहा अन्नदाता देश की रीढ़ की हड्डी है और हमारे किसान भाई बहनों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ पूरी कांग्रेस पार्टी इनके साथ है जिला प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने बताया कि बैठक में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव,किसान कांग्रेस प्रदेश सचिव अनिल तिवारी,फूलचंद यादव,सतनाम यादव,राधेश्याम साहू,अब्दुल हकीम,बलदेव पाठक,अशोक दूबे,रामकुमार श्रीवास्तव,राम सागर मौर्य,राजेन्द्र प्रसाद चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ