राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय ने बढ़ाई प्रवेश तिथि

अब 30 अक्टूबर तक छात्र ले सकेंगे प्रवेश?

उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज में सत्र जुलाई 2021-22 में प्रवेश हेतु सभी जागरूकता कार्यक्रम, प्रमाण पत्र कार्यक्रम, डिप्लोमा कार्यक्रम, पीजी डिप्लोमा कार्यक्रम, स्नातक एवं परास्नातक कार्यक्रम में प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ाकर 30 अक्टूबर 2021 कर दी गई है। 

कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने प्रवेश के इच्छुक शिक्षार्थियों की मांग पर 30 अक्टूबर तक प्रवेश तिथि आगे बढ़ाई है।  प्रदेश में विश्वविद्यालय के प्रयागराज, लखनऊ, बरेली, आगरा, मेरठ, कानपुर, झांसी, नोएडा, आजमगढ़, वाराणसी, गोरखपुर तथा अयोध्या क्षेत्रीय केंद्र से संबंधित सभी अध्ययन केंद्रों के समन्वयकों को निर्देशित किया गया है कि वह केंद्र पर आने वाले सभी अभ्यर्थियों का 30 अक्टूबर तक प्रवेश सुनिश्चित करें।  

ऐसे प्रवेशार्थी जिन्होंने विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर प्रवेश के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया है, क्षेत्रीय केंद्र समन्वयक प्रवेश अनुभाग से संपर्क करके उनका प्रवेश सुनिश्चित कराएं। जिससे लंबित प्रवेश प्रक्रिया का निस्तारण किया जा सके। इसके लिए अध्ययन केंद्रों पर आने वाले प्रवेशार्थियों को विश्वविद्यालय की प्रवेश प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी जाए।

टिप्पणियाँ