महर्षि बाल्मीकि जन्मोत्सव मेला कमेटी ने महिला प्रकोष्ठ की पदाधिकारियों को शपथ दिलाई۔
संजय मौर्य
कानपुर नगर | महर्षि बाल्मीकि जन्मोत्सव मेला कमेटी ने मीटिंग कर महिला प्रकोष्ठ की पदाधिकारियों को शपथ दिलाई
महर्षि बाल्मीकि जन्मोत्सव केंद्रीय मेला कमेटी का बाल्मीकि उपवन मोतीझील में नवनिर्वाचित पदाधिकारियो (महिला प्रकोष्ठ) का शपथ ग्रहण हुआ,जिसमे अध्यक्ष प्रेमा देवी,महामंत्री प्रतिभा चौधरी ,उपाध्यक्ष राजकुमारी गौतम भारती कलावती कोषाध्यक्ष कु प्रिया शर्मा (उपाध्यक्ष), विनोदनी गुप्ता (संयुक्त मंत्री), गीता ठाकुर (संगठन मंत्री) , विमला देवी (संयुक्त मन्त्री), सुमन गौतम (संगठन मंत्री), उर्मिला राजपूत (प्रचार मंत्री), गुड़िया पासवान (संगठन मंत्री), दीपशिखा (संगठन मंत्री), सुशीला देवी (प्रचारमंत्री), सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को विनोद कुमार (एडवोकेट) द्वारा शपथ दिलाई गई॥
नवनिर्वाचित महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष प्रेमादेवी ने कहा कि महर्षि बाल्मीकि मेला कमेटी लगातार 23 वर्षों से गरीब असहाय व सर्वसमाज की शादियाँ करा कर जो कार्य कर रही है वो बहुत ही सराहनीय है , मेरी जबतक सांस है ऐसी कमेटी के लिए कार्य करती रहूंगी।
आपलोगो द्वारा जो जिम्मेदारी का पद दिया गया है उसे मैं और मेरी पूरी टीम महिला प्रकोष्ठ 20 अक्टूबर 2021 को शरद पूर्णिमा में होने वाले जन्मोत्सव व सामूहिक विवाह समारोह को पूरी तैयारी जोरशोर कर सफल बनाएंगे।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रकाश हजारिया, विनोद कुमार (एड.), रामगोपाल बाल्मीकि, मुन्ना हजारिया, श्रीकांत, माताप्रसाद, उमेश, घनश्याम गहरवार,मुना पहलवान, शिवराम मकोरिया, हरभजन नन्हेट, गुलशन, बब्लू, अशोक भारती, अशोक भारती आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें