लालगंज थाना प्रभारी को नहीं डर है कानून का?
हंसराज तिवारी
मिर्जापुर. आइए हम आपको ले चलते हैं उत्तर प्रदेश मिर्जापुर कोतवाली लालगंज के थाना प्रभारी हेमंत कुमार सिंह पटेल के काले कारनामों का खुलासा ग्राम बरकछ के रहने वाले पत्रकार भूपनारायण मौर्य और उनके परिवार के ऊपर टूटा लालगंज थाना प्रभारी हेमंत कुमार सिंह पटेल का कहर भूपनारायण मौर्य के घर पर 11/10/2021 रात्रि करीब 9:00 बजे पूर्व प्रधान काशीनाथ पटेल के उकसाने से गांव के करीब 10 से 15 लोग उनके घर पर लाठी डंडे धारदार हथियार के साथ मारपीट करने लगे भूपनारायण और उनके परिवार वालों को बुरी तरीके से मारे और सभी लोगों को काफी चोट आया और कई का सर फूटा और दो महिलाओं और दो बच्चियों को भी काफी चोट आया और 112 नंबर मौके पर पहुंचकर और थाना लालगंज की गाड़ी पहुंची और सभी लोगो को अस्पताल में भर्ती कराया.
सुबह होते ही हेमंत कुमार थाना प्रभारी सभी घायलों को लाकर लॉकअप में डाल दिए साथ में दो महिला और दो नाबालिग बच्चियों को भी बिना लेडीस पुलिस के अरेस्ट कर के लॉकअप मे डाला और उनके साथ उनको देखने गए पत्रकार संतोष कुमार को भी जाती सूचक शब्दो से गाली देते हुए दो-तीन थप्पड़ मार कर लॉकअप मे बंद कर दिया. 36 घंटे तक सभी लोगों को लालगंज थाना लॉकअप में बंद रखें. उसके बाद उनको चालान कर कारागार मिर्जापुर मे डाल दिया गया.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें