गंगा के बढ़ते जलस्तर से जनता परेशान



विशेष संवाददाता:राघवेन्द्र द्विवेदी 

शुक्लागंज | उन्नाव गंगा जी के बढ़ते जलस्तर से रविदास नगर में हो रही कटान से आम जनता को काफी समस्याओं से गुजरना पड़ रहा है जगह जगह पानी भर गया है व कटान से घर गिरने की शंका जताते हुए स्थानीय लोगो ने अपनी समस्याओं से समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह यादव जी को अवगत कराया जहाँ मौके पर पहुचकर वहा आये जिलाधिकारी महोदय व उप जिलाधिकारी महोदय से बात कर इनकी समस्याओं का निवारण व जिओ बैग लगाकर कटान रोकने का अनुरोध किया व किसी आपातकाल संकट को देखते हुए वहां उचित व्यवस्था हो जिससे कि यहाँ की जनता को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो।।


जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह यादव ने कहाँ की हमारी सरकार में जो बंधा पास था बंधा बना होता तो इस तरह की घटनाएं न होती पूर्व मे बढ़ का कहर रहा है जनता भयभीत है हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के जनपद 

उन्नाव आगमन के समय बताया था गंगा की दोनों तरफ़ वाल  का प्रोजेक्ट तैयार किया था लेकिन इस सरकार ने भेदभाव करते हुए प्रोजेक्ट रोक दिया।


मैं उन्नाव जनपद का जिलाध्यक्ष होने के नाते वादा करता हूं कि 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने के तुरंत बाद सबसे बड़ा व साहसी कार्य  बंधे व वाल्व का निर्माण करने का काम किया जाएगा।

इस तरह पहले भी लापरवाही को देखते हुए गढेवा में सपा सरकार में पुल बनाया गया था जिसकी देख रेख यह सरकार नही कर पाई उसकी कोठिया चोक हो गयी जिससे कटान होकर 2000 बीघा फसल जलमग्न हो बर्बाद हो गयी थी

जिलाधिकारी महोदय ने आश्वाशन दिया कि जिओ बैग लगा दिए गए है व आपातकाल स्थिति में प्रवास की व्यवस्था की गई है।

अधिकारियों के जाने के बाद क्षेत्र के महिलाओं व बच्चो से जिलाध्यक्ष मिलकर कहा हम व पूरा संगठन आपके संकट की घड़ी में आपके साथ खड़े है ।

सपा जिलाध्यक्ष के इस कार्य की लोगो ने इस बात की सराहना भी की इस बाढ़ के समय मे कोई भी सत्ताधारी नेता यहां की जनता की सुध लेनेनही पहुचा ।

वहां की जनता ने जिलाध्यक्ष की सम्बंधित अधिकारी से वार्ता कर भरोषा उतपन्न करने का कार्य किया है उसके लिए जनता ने आभार प्रकट किया।

वहां की स्थानीय जनता ने जिलाध्यक्ष जी का आभार आभार प्रकट किया व आश्वासन किया कि आप अखिलेश यादव जी के प्रतिनिधि बनकर जिस तरह हमारे साथ हमेशा खड़े रहते है हम 2022 में उत्तर प्रदेश में पुनः अखिलेश यादव जो को मुख्यमंत्री बनाने का कार्य करेंगे ।

मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र शुक्ला,जिला महासचिव सुरेश पाल,मिंटू निषाद,अभिषेक द्विवेदी,सूरज सिंह,मन्ना,राहुल सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।।

टिप्पणियाँ