पुलिस कस्टडी मे हुईं अरुण वाल्मीकि की हत्या की ज्योति मौर्या ने की घोर निन्दा
आगरा। लोकतान्त्रिक जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव एस कुमा के आदेश व प्रदेश प्रभारी संतोष यादव के निर्देश पर तथा प्रदेश महासचिव प्रेम सिंह के सहयोग से लोकतांत्रिक जनता दल का चार सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल आगरा में अरूण बाल्मीकि की पुलिस कस्टडी में हुई हत्या के संबंध में जानकारी लेने व पीड़ित परिवार के पक्ष को जानने व संवेदना व्यक्त करने के लिए पीड़ित परिवार से मिलने उनके घर गया।
लोजद प्रतिनिधि मंडल प्रदेश उपाध्यक्ष महिल प्रकोष्ठ ज्योति मौर्य के नेतृत्व में छात्र मंडल अध्यक्ष श्पुष्पेंद्र सिंह चौधरी व जिला उपाध्यक्ष जगवीर मौर्य, मंडल अध्यक दीवान सिंह बघेल भी गए।
हम सरकार से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा व एक सदस्य को सरकारी नौकरी व पीड़ित परिवार को शीघ्र ही पूर्ण न्याय दिलाए जाने की मांग -ज्योति मौर्या
पीड़ित परिवार के घर जाकर परिवार के सदस्यों से प्रतिनिधि मंडल मिला व घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त की व परिवार के सदस्यों का पक्ष भी जाना। प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस कस्टडी मे हुईं अरुण वाल्मीकि की हत्या की घोर निन्दा की और सरकार से ऐसी घटनाओं पर अविलंब अंकुश लगाने की भी मांग की।
पुलिस पर लोग अपनी सुरक्षा के पूर्ण आश्वस्त रहते है और पुलिस पर ऐसा आरोप अत्यन्त निंदनीय व चिंतन का विषय है सरकार को ऐसी बढ़ती घटनाओं को रोकना चाहिए जो पुलिस महकमे की छवि को खराब करती है। अगर प्रतिनिधि मंडल की मुखिया प्रदेश उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ ज्योति मौर्य जी ने कहा कि हम सरकार से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा व एक सदस्य को सरकारी नौकरी व पीड़ित परिवार को शीघ्र ही पूर्ण न्याय दिलाए जाने की मांग करते है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें