लखीमपुर खीरी में हुई घटना को लेकर सरकार के विरुद्ध किया धरना प्रदर्शन

रवि मौर्य 

अयोध्या। लखीमपुर में हुई घटना को लेकर  मुख्यालय पर समाजवादी पार्टी समेत भारतीय किसान यूनियन, संयुक्त किसान मोर्चा, खेत मजदूर यूनियन ने सरकार के खिलाफ एक स्वर में मोर्चा खोला एवं किसानों के हत्यारों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करने की मांग परिजनों को उचित मुआवजा इत्यादि मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व कैबिनेट मंत्री अवधेश प्रसाद ने प्रदेश सरकार को अलोकतांत्रिक करार देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के ऊपर अत्याचार कर रही है, लखीमपुर में जिस तरीके से किसानों की हत्या की गई है वह यह दर्शाता है कि भारतीय जनता पार्टी के हाथों में प्रदेश सुरक्षित नहीं है। 

जिस तरह से लखीमपुर खीरी में किसानों के ऊपर ज्यादती की गई और उन पर गाड़ियां चढ़ाकर उनकी हत्या की गई, यह भारतीय जनता पार्टी की मानसिकता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि भाजपा लोकतंत्र में विश्वास नहीं रखती इसलिए दबंगई के बल पर शासन चलाना चाहती है। उन्होंने मांग किया कि लखीमपुर में हुई घटना की न्यायिक जांच कराते हुए मृतकों के परिजनों को दो करोड़ रुपए की धनराशि मुआवजे के तौर पर दी जाए, साथ ही परिवार को सरकारी नौकरी दी जाय। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पार्टी के जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव ने इस मौके पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने आमजन का प्रदेश में रहना दूभर कर दिया है। यहां कोई भी अपनी आवाज अगर उठाता है तो प्रदेश सरकार बंदूक के दम पर उसकी आवाज दबा देती है।  उन्होंने कहा कि लखीमपुर में हुई घटना प्रदेश के हालात का जीता जागता उदाहरण है, ऐसे में इस सरकार को राष्ट्रपति द्वारा तत्काल बर्खास्त कर देना चाहिए व दोषियों के विरूद्ध 302 हत्या का मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाय। कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव बख्तियार ने किया और कहा कि प्रदेश सरकार बर्खास्त करके दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाय। 

पार्टी प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि आज कार्यकर्ताओं ने गांधी पार्क में धरना दिया सरकार के विरूद्ध नारे लगाये व महामहिम राष्ट्रपति महोदय को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को दिया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता राघवेन्द्र प्रताप सिंह अनूप जिला उपाध्यक्ष बाबू राम गौड़, एजाज अहमद व चौधरी बलराम यादव, राशिद जमील, छोटे लाल यादव, अमृत राजपाल, इन्द्रपाल यादव, सरोज यादव, अमित प्रसाद, वसी हैदर गुड्डू, ननकन यादव, जय प्रकाश यादव, शोयब खान, जयसिंह यादव, आभाष कृष्ण कान्हा, अभय यादव, शाशांक शुक्ला, सीमा मौर्या, राम दुलार यादव, अर्शद आलम मोनू, अवधेश गोस्वामी, इश्हाक खान, अकिब खान, साबिर हुसैन, अमृत प्रसाद आदि लोग मौजूद रहे।

दिव्यांग सपा नेता पंडित समरजीत ने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सभा गुन्धौर में खेत के पास कैंडल जलाकर किसान मृतकों को दी श्रद्धांजलि 2 मिनट का मौन रखकर किसानों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से की प्रार्थना।पंडित समरजीत ने कहां- शांतिपूर्ण ढंग से किसानों द्वारा धरना दिया जा रहा था और जिस तरीके से सत्ता पक्ष के मंत्री की गाड़ी द्वारा किसानों की निर्मम हत्या की गई इसमें साजिश की बू आती है तथा हमें ऐसी घटना की कड़ी निंदा करते हैं और सरकार से मांग करते हैं कि मृतकों के परिवारों को सरकार द्वारा 1-1 करोड़ रूपया मुआवजा दिया जाए तथा घायलों को 50 50 लाख की आर्थिक मदद दी जाए और ऐसी घटना की सीबीआई जांच कराई जाए जिससे ऐसी घटना की पुनरावृति कभी भविष्य में ना होने पाए।

आज भाजपा सरकार लाठियों के बल पर विपक्ष की आवाज डालने का काम सरकार कर रही है लेकिन हम लोग अपने किसान भाइयों की आवाज को दबने नहीं देंगे तथा उन को इंसाफ दिलाने के लिए सदैव हम लोगों का संघर्ष चलता रहेगा।कार्यक्रम में राम भवन, राज नारायण यादव, गंगाराम कोरी, सुनील कुमार जग प्रसाद रामदीन, जोखू प्रसाद वर्मा मौजूद रहे। तारूनब्लॉक पर पूर्व विधायक अभय सिंह के नेतृत्व में सपाइयों का धरना दिया।राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को कस्टडी में लेने को लेकर भी आक्रोशित हुए सपाई। समाजवादी पार्टी महानगर कमेटी ने सरकार के खिलाफ विशाल धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा।

किसानों की हत्या के विरोध में समाजवादी पार्टी महानगर कमेटी ने सरकार के खिलाफ विशाल धरना एवं ज्ञापन सौंपा, समाजवादी पार्टी महानगर कमेटी ने लखीमपुर में किसानों के ऊपर जुल्म अत्याचार और हत्या के विरोध में केंद्रीय ग्रहराज्य  मंत्री का पुतला रीडगंज चौराहे पर फ़ूका व  विशाल धरना प्रदर्शन एवं राज्यपाल से संबोधित ज्ञापन मजिस्ट्रेट को सौंपा गया ,जिसकी अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव व संचालन महासचिव हामिद जाफर मीसम ने किया धरने को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा   लखीमपुर की घटना बहुत शर्मनाक है किसानों के ऊपर गाड़ी चला कर हत्या करना भारतीय जनता पार्टी के नाकामियों को उजागर करता है उन्होने कहा  समाजवादी पार्टी मांग करती है मृतक किसान के परिवार को दो करोड़ का मुआवजा एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए एवं केंद्रीय गृह  राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे पर हत्या  का मुकदमा दर्ज करते हुए तत्काल गिरफ्तार किया जाए

महासचिव हामिद जाफर  मीसम ने कहा शांतिपूर्वक धरना दे रहे किसानों के ऊपर गाड़ी चलाना दुर्भाग्यपूर्ण हैअब यह बेलगाम सरकार किसानों की हत्या करके पूरे प्रदेश में अराजकता फैलाना चाहती है प्रवक्ता राकेश यादव ने बताया मौके पर महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव महासचिव हामिद जाफर  मीसम उपाध्यक्ष चंद यादव प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद सोहेल, सादमान खान, अभय यादव, आभास कृष्ण यादव मोहम्मद अपील बबलू, महासचिव अपर्णा जसवाल, असलम पठान, राहुल यादव पिंटू विशाल मणि यादव रिकी मंजीत, यादव, जितेंद्र पाल, पार्षद राम भवन यादव, राम अजोर यादव, उमेश यादव, प्रवीण राठौर मोहित यादव, शिवांशु तिवारी  विशाल यादव इमरान खान, अखिलेश यादव, नजीर इदरीसी, मुकेश यादव, इश्तियाक खान  सज्जाद अलीआदि लोग उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ