देश की एकता, अखंडता को खंडित करने वालों के खिलाफ की जाए कड़ी से कड़ी कार्रवाई -अजमल खलील

रवि मौर्य 

अयोध्या। त्रिपुरा में मुस्लिम समुदाय के लोगों पर वहां के राज्य सरकार के संरक्षण में किए जा रहे हमलों और  मजारों-मस्जिदों को नुकसान पहुंचाए जाने के विरोध में  जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के जिला अध्यक्ष अजमल खलील के नेतृत्व में  कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी अयोध्या को सौंपा। इस ज्ञापन में मांग की गई  कि

-महामहिम त्रिपुरा सरकार को निर्देशित करें कि वह अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी निभाते हुए हिंसा करने वालों के ऊपर कड़ी कानूनी कार्रवाई करें। 

-हिंसा के दौरान अपने कर्तव्यों का निर्वाहन न करने वाले अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनके खिलाफ  जांच करवा कर दोषी अधिकारियों को दंडित किया जाए। 

-सरकार पीड़ित मुसलमानों को हुई आर्थिक नुकसान की क्षतिपूर्ति करे। 

-आगजनी के दौरान मस्जिद और मजारों को हुए नुकसान का सरकार पूरे इमानदारी से आकलन कराकर  तत्काल उनका पुनः निर्माण करवाएं।

-सोशल मीडिया पर  मुसलमानों के खिलाफ नफरत भरे संदेश प्रसारित करने वाले संगठनों और व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई करें। 

जिलाध्यक्ष अजमल खलील ने कहा कि उपरोक्त मुद्दों पर  जल्द ही कड़ी कार्रवाई न की गई एवं देश की एकता, अखंडता एवं गंगा जमुनी तहजीब को तोड़ने का प्रयास किया गया तो कांग्रेसजन सड़कों पर उतरकर संघर्ष करने को मजबूर होंगे। 

ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से सिराज उर्फ शानू मुस्तफा, कलीम खान, रिजवी खान, सोहेल खान, हाफिज अहमद रजा, अकरम अयूबी, मोहम्मद शकील उर्फ कमाल, रुखसार अहमद खान, अब्दुल महमूद उर्फ मुन्ना, मोहम्मद शानू, रोहित, अफसर जहां, शबाना, रुखसार, सोहेल खान आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ