प्रदूषण विभाग के हंटर से बौखलाये फैक्ट्री मालिक

प्रकाश शुक्ला 

उन्नाव। प्रदूषण विभाग के हंटर से बौखलाये  फैक्ट्री मालिक और प्रबंधतन्त्र। रहमान इंडस्ट्रीज लिमिटेड पर 17.18 करोड़ का जुर्माना।एनजीटी के आदेश पर भूगर्भ जल को प्रदूषित करने पर हुई कार्रवाई। अकरमपुर औद्योगिक क्षेत्र मे रनिया ले जाकर फेंकते थे प्रदूषित कचरा। 17 करोड़ से अधिक के जुर्माने से समूचे औद्योगिक क्षेत्र में मचा हड़कंप।

टिप्पणियाँ