पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर राज्य कर्मचारियों ने निकाली मोटरसाइकिल रैली
रवि मौर्य
अयोध्या। कर्मचारी, शिक्षक अधिकारी एवम पेंशनर्स अधिकार मंच के बैनर तले मंच के जिलाध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी के नेतृत्व में कई विभाग के सैकड़ों कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली समेत कई अन्य मामलों को लेकर तहसील सदर स्थित हेमूकल्याणी पार्क से घूमते हुए कलेक्ट्रेट तक मोटरसाइकिल रैली निकाल जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध दर्ज कराया व मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के माध्यम से शासन को भेजा।
शिक्षकों व कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए मंच के जिलाध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी ने कहा कि पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर अक्टूबर 2018 व फरवरी 2019 में प्रदेश के कर्मचारी व शिक्षकों ने आंदोलन कर सरकार का ध्यान आकर्षित किया था व मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन ने अक्टूबर 2018 में पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर एक समिति का गठन किया था परंतु दो से अधिक वर्ष बीत जाने के बाद भी सरकार ने पुरानी पेंशन नही बहाल की जिससे शिक्षकों व कर्मचारियों में भारी रोष है।
एकतरफ जहां कोरोना काल मे शिक्षक व कर्मचारियों ने अपने प्राणों की परवाह न करते हुए महामारी से बचाव के लिए सरकार के आदेश को अंजाम तक पहुंचाया वही दूसरी तरफ अपने वेतन का अंश भी मुख्यमंत्री राहत कोष में दान दिया परन्तु दुर्भाग्य का विषय है कि सरकार शिक्षक व कर्मचारियों की नही सुन रही है इसलिए आज कर्मचारी, शिक्षक अधिकारी व पेंशनर्स आंदोलित है। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन की बहाली हमारी मुख्य मांग है।जिलाध्यक्ष ने कहा कि एकतरफ सांसद विधायक पुरानी पेंशन लेते है दूसरी तरफ शिक्षक कर्मचारियों को नई पेंशन योजना से आच्छादित किया गया है जो धोखा है। उन्होंने कहा कि सरकार तानाशाही रवैया अख्तियार कर आंदोलन का दमन करना चाहती है जिसके लिए सरकार ने तीन तीन बार एस्मा लगाया लेकिन अब शिक्षक कर्मचारी आर पार आंदोलन के मूड में है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें