आंगनवाड़ी कार्यकर्ती के साथ सामूहिक गैंगरेप घटना को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार मंत्री एवं राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग गंभीर

लखनऊ.  उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य को आंगनवाड़ी कार्यकत्री अनीता  मौर्य काल्पनिक नाम प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया.  ब्लाक भरावन के ग्राम विकास विभाग के सचिव संतोष कुमार एवं मोनू सिंह एक अन्य  दबंग आदि ने   29 मार्च 2021 को फोन करके बुलाया और वैगनआर यूपी 32 एल एक्स 71 92 से उसे जबरदस्ती  तमंचा लगाकर  अगवा कर ले गए और उसकी स्कूटी को उपरोक्त गैंगरेप में से एक व्यक्ति स्वयं चलाकर गाड़ी के पीछे पीछे लेकर गया और पीड़िता को नशीला पदार्थ पिलाकर गैंग रेप किया. 

अतरौली पुलिस अभियुक्तों से मोटी रकम लेकर गैंग रेप पीड़ितों का 6 महीने से नहीं दर्ज कर रही थी मुकदमा. आंगनवाड़ी कार्यकर्ती के साथ सामूहिक गैंगरेप घटना को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार मंत्री एवं  राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग  गंभीर..

दुबारा 6 मई 2021 को पुनः उपरोक्त लोगों ने गैंग रेप करके वीडियो डिलीट करने के बहाने  ब्लैक मेलिंग शुरू कर दी और उनके साथ दोबारा गैंगरेप किया गया.  पीड़िता ने बताया इसके बाद में उपरोक्त लोग एकगाड़ी यूपी 32 जे एल 0837 से उपरोक्त पीड़िता को यह कहकर गैंग के आरोपियों ने उसे  राजधानी के होटल ले गए कि तुम्हारा वीडियो डिलीट कर देंगे तुम मेरे साथ चलो पीड़िता चली गई.  परंतु उपरोक्त लोगों ने राजधानी के एक होटल में गैंग रेप किया गया. जिसकी पीड़िता ने शिकायत जिले के आला अफसरों से एक प्रार्थना पत्र देकर अतरौली थाना क्षेत्र में देकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने का अनुरोध किया. 

असरदार व्यक्तियों होने के कारण घटना को अतरौली थाना की पुलिस ने दबा दिया और पीड़िता को धमकी दी.  अगर रिपोर्ट दर्ज कराई तो जान से मार डालेंगे. पीड़िता दिनांक 27 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य से मिली और आपबीती बताई पीड़िता  आंगनवाड़ी के साथ कुशवाहा मौय शाक्य सैनी समाज के नेताओं के साथ मिली और आप बीती बताई और जान की गुहार लगाई घटना को मंत्री ने गंभीरता से लेते हुए उत्तर प्रदेश के आला अफसरों के साथ साथ जिले के पुलिस अधीक्षक को कड़ी फटकार लगाते हुए तुरंत हस्तक्षेप कर मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया. 

अतरौली क्षेत्र की आंगनवाड़ी कार्यकर्ती के गैंगरेप का प्रकरण  उपमुख्यमंत्री एवं अपर मुख्य सचिव गृह की चौखट पर पहुंचा कुशवाहा मौर्य शाक्य सैनी कल्याण एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष  ने हरदोई जनपद के लापरवाह जिला प्रशासन को मुख्यमंत्री से दंडित करने की उठाई मांग..

त्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग मैं उपरोक्त प्रकरण जब पहुंचा तो आयोग के बलराम मौर्य ने उपरोक्त प्रकरण को गंभीरता से लेकर उत्तर प्रदेश के शासन एवं प्रशासन से बात कर पीड़िता को तत्काल राहत देने का निर्देश दिया है. इधर कुशवाहा मौय शाक्य सैनी कल्याण एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विमल कुमार शाक्य एडवोकेट एवं महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष सुषमा  मौय भाजपा नेत्री डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से मिलकर हरदोई जनपद के कप्तान की शिकायत दर्ज कराएंगी. वही हरदोई जनपद के अतरौली पुलिस की लापरवाही की उच्च स्तरीय गैंगरेप घटना को दबाने की जांच कराकर दोषी थाना अध्यक्ष को सस्पेंड करने की मांग  करेंगे.

टिप्पणियाँ