किशोरी की तालाब में तैरती मिली लाश
पारसनाथ प्रजापति
सिंगरौली। माड़ा थाना के ग्राम पंचायत अमिलवान के ग्राम अमरा प्रधानमंत्री सड़क,ठीक बगल के तालाब में एक किशोरी की पानी में तैरती लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है सुबह में जब चलते राहगीरों ने देखा कि तालाब में किशोरी के बाल व शरीर के कुछ अंग दिखाई दे रहा हैं शव का शिनाख्त अनीता द्विवेदी पिता अतुल कुमार द्विवेदी निवास पड़रिया पोस्ट चंदवाही थाना बहरी जिला सीधी के रूप में हुई है मृतिका अनीता द्विवेदी का लालन-पालन बचपन से ही ननिहाल में हुआ है नाना राजमन पाण्डेय निवासी कथुरा थाना माड़ा सिंगरौली के संरक्षण में पल रही पोती की अचानक मृत्यु की खबर सुनकर नाना को भारी आघात पहुंचा है छात्रा तालाब में कूदकर आत्महत्या की है या फिर उसका हत्या हुआ है यह कह पाना मुश्किल है माड़ा पुलिस के द्वारा मामले में जांच कार्रवाई की जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मृत्यु का कारण स्पष्ट हो पाएगा।
सोमवार की सुबह 09:00 बजे घर से लापता हुई थी किशोरी मृतिका परिवार के किसी भी सदस्य को बिना बताएं घर से सोमवार की सुबह 09:00 बजे घर से निकली थी दोपहर 12:00 बजे तक परिजनों को अनीता घर में दिखाई नहीं दी तो घर के सदस्यों ने पास पड़ोस मोहल्ले एवं अन्य गांव में खोजबीन शुरू कर दिया था कहीं भी पता नहीं चल सका मंगलवार की सुबह लगभग 08:00 बजे अमरा तालाब में लाश मिली है अमरा तालाब से कथुरा गांव की दूरी लगभग 2 किलोमीटर होगी मृतिका अनीता द्विवेदी हाई स्कूल कथुरा में कक्षा 9वीं की अध्ययनरत छात्रा रही है माड़ा पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए निरीक्षण कार्यवाही के बाद अन्त्यपरीक्षण के लिए शव को पोस्टमार्टम हाउस बैढ़न भेज दिया है पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को दाह संस्कार के लिए सौंप दिया गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें