श्रद्धापूर्वक मनाई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जन्म जयंती

 


रवि मौर्य 

अयोध्या। सत्य व अहिंसा के सिद्धांत पर चलकर देश को आजादी दिलाने में अग्रणी भूमिका निभाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं सादगी सरलता की प्रतिमूर्ति पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जन्म जयंती पूरे श्रद्धापूर्वक कांग्रेस पार्टी कार्यालय कमला नेहरू भवन में मनाई गई। सर्वप्रथम महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उपस्थित कांग्रेस जनों ने उन्हें नमन कर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए और राहगीरों में मिष्ठान वितरित किया तत्पश्चात एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया


 जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव व संचालन जिला प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने किया। गोष्ठी में कांग्रेस वक्ताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए कहा कि आज जरूरत है कि हम ऐसे महान महापुरुषों द्वारा स्थापित किए गए रास्ते पर चलकर ही हम आपसी एकता भाईचारा को बनाकर देश को प्रगति के पथ पर लेकर जा सकते हैं इस अवसर पर एआईसीसी सदस्य उग्रसेन मिश्रा, प्रदेश सचिव सुनील पाठक,पीसीसी सदस्य कर्मराज यादव,कवीन्द्र साहनी,उमेश उपाध्याय,दिनेश यादव,वेद सिंह कमल,संदीप यादव रिशु,राम नरेश मौर्य,प्रेम पाण्डेय,मोहम्मद अहमद टीटू,डॉ विनोद गुप्ता,बसंत मिश्रा,राम निहाल मौर्य,राम चरित्र मौर्य,श्रीप्रकाश जायसवाल,राहुल मौर्य,नंद कुमार सोनकर,किसना दुबे,धर्मेन्द्र सिंह फास्टर,प्रेम चन्द्र मौर्य,अरुण साहू,अमरजीत रावत,मिस्बाहुल हक खान,सुनील गुप्ता,शिव सागर पाल,वीरेन्द्र सैनी,द्वारिका पाण्डेय आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ