सपाइयों ने पार्टी कार्यालय पर महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री को याद किया

 

रवि मौर्य 

अयोध्या । समाजवादी पार्टी ने गांधी जयंती के अवसर पर पार्टी कार्यालय पर महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर पार्टी के जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव ने दोनों ही विभूतियों के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी ।


इस मौके पर श्री यादव ने कहा कि महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री देश के ऐसे नेताओं में शुमार रहे हैं जिन्होंने आजादी की लड़ाई में अपना सर्वोच्च योगदान दिया ।उन्होंने कहा कि इन दोनों ही नेताओं ने देश की ऐसी मजबूत नींव खड़ी की जिस पर आज भी भारत पूरी मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है। श्री यादव ने कहा कि आज के राजनेताओं को भी इन दोनों विभूतियों से प्रेरणा लेते हुए देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए। पार्टी प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि पार्टी कार्यालय पर आयोजित गांधी जयंती कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उपस्थित रहकर बापू के आदर्शो पर चलने का संकल्प भी लिया। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता छोटे लाल यादव प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव यूथ ब्रिगेड महानगर मंजीत यादव अधिवक्ता संतराम यादव पार्षद हाजी असद अहमद राकेश कुमार इश्तियाक खान आदि लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ