महर्षि बाल्मीकि जन्मोत्सव केन्द्रीय मेला कमेटी की तैयारी के लिए बैठक की गई

 


नारायण मिश्रा 

कानपुर नगर । महर्षि बाल्मीकि जन्मोत्सव केन्द्रीय मेला कमेटी के तत्वावधान में आज बाल्मीकि उपवन मोतीझील में दिनांक २४अकटूबर २०२१को भगवान् महाषि बाल्मीकि जन्मोत्सव सर्व समाज सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया जाएगा जिसमें ३१वर/वधू की शादी कर अपने नवजीवन में प्रवेश कर रहे हैं।इस कार्यक्रम को लेकर सभी सम्मानित पदाधिकारियों के साथ मेले के भव्य आयोजन किया जाएगा सरकार की तरफ से जो गाईड लाईन के कोविड_19के अनुसार सभी आगंतुकों को माक्स, सेनेटाइजर के साथ ही सभी सम्मानित पदाधिकारियों के साथ आगंतुकों को उपलब्ध कराने के लिए सभी को सहभागिता करनी होगी बैठक में सर्व  प्रकाश हजारिया , विनोद कुमार एडवोकेट, मुन्ना हजारिया, सुरेश भारती, माता प्रसाद, मुन्ना पहलवान,शिवराम मकोरिया कांत, रामगोपाल बाल्मीकि, हरभजन ननहेट,प्रेमा देवी, प्रतिभा चौधरी,प्रिया शर्मा, उमेश यादव, रामगोपाल समुनदे,हरी ओम बाल्मीकि, धनश्याम गहरवार,डी,डी,सुमन,आदि मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ