राज्य विद्युत परिषद के जूनियर इंजीनियर संगठन का सामूहिक क्रमिक उपवास सत्याग्रह प्रारम्भ

ऊर्जा प्रबन्धन के संवेदन शून्यता के कारण संगठन का अगले चरण का आन्दोलन अनिश्चितकालीन क्रमिक उपवास सत्याग्रह शक्ति भवन मुख्यालय पर प्रारंभ..

कार्यालय संवाददाता 

लखनऊ। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन उत्तर प्रदेश का पूर्व घोषित अनिश्चितकालीन क्रमिक उपवास कार्य सत्याग्रह कार्यक्रम प्रबंधन द्वारा की जा रही वादाखिलाफी निर्णय हीनता एवं उत्पीड़न के कारण व्यवस्था पूर्ण निर्णय के क्रम में शक्ति भवन मुख्यालय लखनऊ पर अवर अभियंताओ प्रोन्नत अभियंताओ द्वारा शक्ति भवन शाखा के अध्यक्ष इं0  बृजेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में संगठन के केन्द्रीय संरक्षक इं0 सतनाम सिंह एवं केंद्रीय निर्वाचन अधिकारी इं0 एस0 पी0 सिंह द्वारा पदाधिकारियों सदस्यों को माला पहनाकर अनिश्चित कालीन सामूहिक क्रमिक उपवास सत्याग्रह प्रारम्भ कराया। 

इस सभा को संबोधित करते हुए संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष इं0 जी0 वी0 पटेल ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज से शक्ति भवन, मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन क्रमिक उपवास कार्यक्रम आरंभ हो गया है। 

यह कार्यक्रम प्रबंधन के द्वारा की जा रही वादाखिलाफी, निर्णय हीनता एवं उत्पीड़न के कारण व्यवस्था पूर्ण निर्णय है। संगठन लगातार प्रबंधन से वार्ता कर समस्याओं के निराकरण का अनुरोध करता रहा परंतु लगभग 2 वर्ष का समय बीत जाने के बाद भी स्थितियां जस की तस बनी हुई है।दूसरी ओर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप निर्बाध विद्युत आपूर्ति बनाए रखने एवं निर्धारित समय में ब्रेकडाउन आदि अटेंड कराने के लिए संसाधनों जैसे जनशक्ति एवं समय का घोर अभाव है।

इन अव्यवस्थाओं के बीच दिन रात जूनियर इंजीनियर एवं प्रोन्नत अभियंताओं की बीसी के माध्यम से समीक्षा के नाम पर लगातार उत्पीड़न किया जा रहा है जिसे अब और सहन नहीं किया जा सकता, अवर अभियंता अति भारित है मानक से कई गुना उपभोक्ताओं की सेवा की जिम्मेदारी दी गई है इन सब का ध्यान दिए बिना अनुशासन कार्रवाई उत्पीड़न है। 

इस सभा को संबोधित करते हुए संगठन के केन्द्रीय संरक्षक इं0 सतनाम सिंह ने कहा कि ऊर्जा प्रबन्धन द्वारा लान्ग टर्म नियोजन के स्थान पर दैनिक मानिटरिंग पैरामिटर्स में परिवर्तन से विभाग मे अत्यधिक भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई है जिससे उ0प्र0 सरकार की मंशानुरूप संगठन के सदस्यों द्वारा बेहतर उपभोक्ता सेवा देने में अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड रहा है। सभा को संबोधित करते हुए संगठन के केंद्रीय महासचिव इं0 जय प्रकाश ने कहा कि आज के क्रमिक उपवास कार्यक्रम में संगठन के क्षेत्रीय परियोजना शाखा- बस्ती, अयोध्या, पनकी, पनकी पारेषण, गाजियाबाद, केस्को एवं शक्ति भवन शाखा के प्रतिनिधि सदस्यों ने उपवास कार्यक्रम में प्रतिभाग किया जिनेके उत्साहवर्धन हेतु लेसा सिस ट्रांस के सदस्य भी उपस्थित रहे। 

उन्होंने ने कहा कि उपभोक्ताओं की सेवा एवं विभागीय कार्य को प्रभावित किए बिना यह कार्यक्रम पूरी सुचिता और निष्ठा के साथ चलाया जा रहा है। इस प्रबंधन को संगठन के जायज मांगो एवं पूर्व की सहमति के ऊपर तत्काल परिणाम परख आदेश निर्गत कर ऊर्जा जैसे आवश्यक सेवा के विभाग में जारी इस गतिरोध को समाप्त किया जाना चाहिए। 

शक्ति भवन मुख्यालय लखनऊ पर उपरोक्त क्रमिक उपवास आंदोलन में प्रमुख रूप से सतनाम सिंह एस0 पी0 सिंह वरिन्दर शर्मा, ए0के0 सिंह, राम इकबाल, इन्द्रेश चौधरी, पंकज कुशवाहा, अनिल पाठक, अनिल वर्मा, पी0के0 सिंह, के0एन0 शुक्ला, मोहित राव, एम0ए0 आलम, एस0पी0 वर्मा, अनुराग सक्सेना, के0सी0 वर्मा, रत्नद्वीप मौर्या, डी0के0 प्रजापति, विवेक तिवारी, चन्द्र शेखर, कैलाश सिंह यादव, अजय यादव, एस0 एन0 पटेल, वी0 के0 सिंह, बृजेन्द्र कुमार, योगेश गुप्ता, राजेश पाण्डेय, दीपक शर्मा, हेमन्त यादव, राम सेवक गुप्ता, देवेंद्र अग्रवाल, सतीश कुमार, विकाश भटनागर, अशोक चक्रपाल, जितेंद्र कुमार मौर्या, दिलीप कन्नौजिया, सुरेश मौर्या, अश्रीवाद विश्वकर्मा, रंजीत शर्मा, उमेश पाल, धीरज कुमार, रवि श्रीवास्तव एवं भारी संख्या में लेसा सिसध, ट्रांस गोमती, लखनऊ क्षेत्र, क्षेत्रीय शाखा पारेषण मध्य, शक्ति भवन इकाई के अवर अभियन्ता प्रोन्नत अभियन्ता सदस्य उपस्थित रहे

टिप्पणियाँ