वार्षिक दंगल में, देवा थापा ने जीता 75 हजार की कुश्ती

अमन साहू

उन्नाव दही चौकी पुरवा रोड (दंगल मैदान) मे वार्षिक दंगल में, देवा थापा ने  जीता 75 हजार की कुश्ती..

उन्नाव। दही थाना क्षेत्र के अंतर्गत दही चौकी पुरवा रोड (दंगल मैदान) में वार्षिक दंगल लगता हैं और बहुत ही भारी मेला भी लगता है पिछले कई सालो से सतीश कुमार यादव (प्रधान पति) हर साल मेले का आयोजन करते है। जिसमे दंगल में दूर दूर से बड़े बड़े पहलवान आते हैं। जिसमें राजस्थान से जल्लाद पहलवान व देवा थापा नेपाल काडमांडू इन दोनों पहलवानों को सतीश कुमार यादव (प्रधान पति) ने दोनों पहलवानों का हाथ मिलवाकर 75 हजार की कुश्ती शुरू कराया कुश्ती दोनों पहलवानो के बीच करीब से 20 मिनट तक मुकाबला होता रहा। 

जिसमें देवा थापा नेपाल काडमांडू ने 75 हजार की कुश्ती जीत लिया। वही जब राजस्थान के जल्लाद पहलवान व उन्नाव के सुरेंद्र पहलवान इन दोनों पहलवानों के बीच बड़ा क्कड़ मुकाबला चला तब उन्नाव के जिला केशरी सुरेंद्र कुमार का लखापुर के 51 हजार की कुश्ती जीत हासिल करके उन्नाव जिला कि शान व सम्मान बढ़ाया।

टिप्पणियाँ