एटीएम की क्लोनिंग कर खाते से पैसा निकालने वाले गैंग के 3 सदस्य गिरफ्तार

नशीला पाउडर व फर्जी नम्बर प्लेट लगी कार बरामद

रवि मौर्य 

अयोध्या। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय द्वारा सक्रिय अपराधियों एवं मादक पदार्थ बेचनें व सेवन करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह थाना रौनाही मय हमराहियान के दौराने प्रवीन कुमार उर्फ रिंकू पुत्र संजय कुमार जाति साहसी, संदीप उर्फ जल्ले पुत्र गुरदेव, जाति साहसी, मुकेश कुमार पुत्र करमबीर, जाति साहसी के कब्जे से 200 ग्राम भूरे रंग का नशीला पाउडर ( स्मैक ) तथा फर्जी नम्बर प्लेट लगी आर्टिगा कार की बरामदगी की गयी। जाँच से अभियुक्तों ने बताया कि ए0टी0एम0 क्लोनिंग करके बैंक खातो से पैसा चुराने का काम करते है।

टिप्पणियाँ