सपा ने 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर कसी कमर

किशोर मोहन गुप्ता 

कानपुर. 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर समजवादी पार्टी अपनी कमर कसने की तैयारी कर रही है. इसी कड़ी में सोमवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव विजय रथ यात्रा निकालेंगे. उनकी विजय रथ यात्रा कानपुर से होते हुए आगे जायेगी, जिसको लेकर कानपुर में समाजवादी पार्टी के नेताओ ने कार्यक्रम को सफल बनाने की पूरी रणनीति बना ली है.

विजय रथ यात्रा से एक दिन पहले कानपुर में समाजवादी पार्टी के विधायकों और नगर अध्यक्ष व यात्रा प्रभारी संजय लाठर ने कानपुर के एक निजी होटल में प्रेस वार्ता की. इस दौरान यात्रा प्रभारी ने बताया कि २०२२ चुनाव अभियान की शुरुवात विजय रथ द्वारा करने जा रहे है. उनका कहना था की जिस तरह से हमारी तैयारी है और जनता का रुझान जो हमको मिल रहा है. उसको देखते हुए कानपुर से लेकर बुंदेलखंड तक सपा जीतेगी और विरोधियो का सफाया हो जाएगा.

टिप्पणियाँ