100 रुपये के लेनदेन में पीट-पीटकर सब्जी विक्रेता की हत्या



किशोर मोहन गुप्ता 

कानपुर |  कल्याणपुर के सुरेंद्र नगर में मात्र 100 रुपये के लेनदेन में पीट-पीटकर एक सब्जी विक्रेता की निर्मम हत्या कर दी गई। वहीं इस पूरे प्रकरण में पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगे। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि घायल अवस्था में जब पुलिस उसको स्वास्थ्य केंद्र ले गई तब खानापूर्ति करते हुए प्राथमिक उपचार कराने के बाद घर में छोड़ गई और आरोपी के विरुद्ध कोई भी कार्रवाई नहीं की।आरोपी मोहल्ले में ही घूमता रहा और सब्जी विक्रेता ने दम तोड़ दिया। आपको बता दें कि सुरेन्द्र नगर के रहने वाला 37 वर्षीय संजय उर्फ गुड्डू सब्जी का ठेला लगाकर अपना घर चलाता था बीती देर रात महेश नाम का युवक सब्जी लेने पहुंचा था सब्जी के सौ रुपए मांगने पर महेश ने तराजू के बाट से पीट-पीटकर संजय को घायल कर दिया था। वहीं देर रात घायल अवस्था में ही घर में संजय ने दम तोड़ दिया है। मौके पर तीन थानों का पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।क्षेत्रीय लोग शक को उठने नहीं दे रहे हैं और जिला अधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे हैं।

टिप्पणियाँ