श्रीगुरु रामदास जी महाराज के प्रकाश उत्सव पर निकली प्रभात फेरी
प्रितपाल सिंह
लखनऊ। श्रीगुरु रामदास जी महाराज के प्रकाश उत्सव पर दशमेश सेवा सोसाइटी द्वारा प्रभात फेरी पर प्रातः फूलों से सुसज्जित भव्य पालकी साहिब में सुशोभित श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी की छत्रछाया एवं परम्परागत वेशभूषा से सुसज्जित पांच प्यारों की अगुवाई में गुरूद्वारा आर्या नगर से आरम्भ हुई। उक्त पालकी साहिब के आगे श्रद्धालु मार्ग की सफाई करके श्री गुरू ग्रन्थ साहिब जी महाराज की सवारी के लिये मार्ग पर पुष्प बिछा रहे थे। यह प्रभात फेरी मोती नगर चौराहा होती हुई गौरिया मठ रोड, ऐशबाग रोड, डी0ए0वी0 कालेज रोड, नाका हिण्डोला चौराहा होती हुई वापस 8.30 बजे गुरूद्वारा साहिब पहुॅची।
इस प्रभात फेरी में खालसा इण्टर कालेज के बच्चों ने बैण्ड बाजों के साथ एवं उ.प्र.भारत स्काउटस के बच्चों ने भाग लिया। इसमें कई निष्काम जत्थों सिख यंग मेन्स एसोसियेशन, सिक्ख सेवक जत्था,यूथ खालसा एसोसियेशन, दशमेश सेवा दल, सुखमनी साहिब सेवा सोसाइटी, माता गुजरी सत्संग सभा ने प्रभात फेरी में शबद कीर्तन गायन किया।
इस प्रभात फेरी के सम्पूर्ण मार्ग में श्रद्धालुओं द्वारा शीतल पेय, चाय, बिस्कुट, समोसे, पकौडे़ का स्टाल लगाकर प्रसाद के रूप में वितरित किया गया। लखनऊ गुरूद्वारा प्रबन्धक कमेटी के अध्यक्ष स0 राजेन्द्र सिंह बग्गा जी ने उन्हें गुरू घर का सम्मान सिरोपा भेंट किया और बताया कि 22 अक्टूबर को श्री गुरु रामदास जी महाराज का प्रकाश उत्सव श्री गुरु सिंह ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाका हिण्डोला, लखनऊ में बड़ी श्रद्धा एवं सत्कार के साथ मनाया जायेगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें