चोरी की आठ मोटरसाईकिल समेत दो अन्तर्जनपदीय शातिर गिरफ्तार



रवि मौर्य 

 अयोध्या।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पाण्डेय द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत इनायत नगर पुलिस को सफलता हाथ लगी है। प्रभारी निरीक्षक राहुल कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने अंतर्जनपदीय चोरों को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस टीम ने गिरफ्तार किए गए चोरों के कब्जे से चोरी की आठ मोटरसाइकिल एवं एक समरसेबल बरामद किया है। पकड़े गए सातिर चोरों के विरुद्ध प्रभारी निरीक्षक ने मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर राकेश कुमार श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक इनायतनगर राहुल कुमार के नेतृत्व में थाना इनायतनगर पुलिस टीम द्वारा देखभाल क्षेत्र, रोकथाम जुर्म जरायम व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन के दौरान अभियुक्त गण पिन्टू पासी पुत्र शिव प्रसाद पासी व लवकुश पुत्र शिव प्रसाद पासी निवासी पासिन का पुरवा रेवना थाना इनायत नगर को बारून बाजार के पास से बीते 2 सितंबर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए दोनों लोगो को पुलिस थाने ले आई और उनसे कड़ी पूछताछ की। पुलिसिया पूछताछ के दौरान युवकों द्वारा थाना क्षेत्र सहित अन्य जगहों पर घूम घूम कर बाइकों की चोरी किए जाने की घटनाओं का खुलासा किया। पुलिस टीम ने गिरफ्तार किए गए दोनों युवकों के कब्जे से चोरी की गई 8 मोटरसाइकिलें एवं एक समरसेबल बरामद किया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे उप निरीक्षक अमित कुमार प्रभारी चौकी बारून व उप निरीक्षक रामअवतार राम प्रभारी चौकी  हैरिंग्टनगंज कांस्टेबल हिमांक पाण्डेय, विजय सिंह, अजय सिंह एवं एसओजी टीम के सिपाही मुकेश यादव, विनय राय व सौरभ सिंह, अजीत गुप्ता तथा शिवम शामिल रहे।

टिप्पणियाँ