पहली बार खेसारीलाल और मेघा एक साथ

फ़िल्म अपराधी की शूटिंग जारी

संजय सिंह

गोरखपुर। रामगढ़ताल किनारे शहर के खूबसूरत लोकेशन पर फ़िल्म अपराधी की शूटिंग चल रही है। गाने की शूटिंग को खेसारी लाल यादव और साउथ की सुपरहिट हीरोइन मेघा खूब एन्जॉय कर रहे हैं। कहा हमने सोचा नही था कि गोरखपुर इतना खूबसूरत है। 


भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अभिनेता खेसारी लाल यादव और साउथ फिल्मों की हॉट हेरोइन मेघा  की अपकमिंग फिल्म गोरखपुर के खूबसूरत लोकेशन  में शूट किया जा रहा है। फ़िल्म में खेसारी और मेघा खूब एन्जॉय करते दिख रहे हैं। इन दिनों गोरखपुर के सहारा स्टेट, तारामंडल,नौकायन आदि जगहों पर फिल्मो की शूटिंग  जोर शोर से चल रही है. फिल्म में पहली बार खेसारीलाल यादव और मेघा श्री साथ नजर आ रहीं हैं.



फिल्म के निर्देशक शेखर शर्मा कई सफल फिल्मे दे चुके है। कार्यकारी निर्माता अखिलेश राय, डीओपी आर आर प्रिंस है। फ़िल्म में मुख्य कलाकार खेसारीलाल यादव, रितु सिंह, मेघा श्री, रक्षा गुप्ता, विनोद मिश्रा, बालेश्वर सिंह, बाल कलाकार कार्तिक सिंह, मुकेश ऋषि, नागेश मिश्रा आदि है। फिल्म का निर्माण दक्षा फ़िल्म इंडिया के बैनर तले हो रहा है।

फिल्म 'अपराधी' को लेकर खेसारीलाल यादव ने राष्ट्र की बात से कहा कि यह फिल्म कमाल की है। यह ऐसी फिल्म है कि जिसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते हैं। इसमें बहुत सार्थक संदेश दर्शको को मिलने वाला है।पहली बार कुछ अलग फिल्म करके मजा आ रहा है. उम्मीद करते हैं कि दर्शकों को हमारी कैमिस्ट्री पसंद आएगी।

टिप्पणियाँ