पुलिस ने किया मोबाइल चोर को गिरफ्तार
आगरा. थाना न्यू आगरा इंस्पेक्टर भूपेंद्र बालियान द्वारा पुलिस सतर्कता अभियान चलाए जाने को लेकर किए जा रहे अभियान में दयालबाग चौकी इंचार्ज सुमित नागल ने रॉयल मॉडल शॉप से शराब खरीदते समय एक व्यक्ति का मोबाइल चोरी हुआ. चोरी करने वाले का नाम मोनू उर्फ शेरखान पुत्र मुन्ना खान निवासी नई आबादी गोवर चौकी सहीद नगर थाना ताजगंज आगरा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
शाम करीब 8:00 बजे एक व्यक्ति रॉयल मॉडल शॉप की दुकान से दारू खरीद रहा था तभी उसका फोन पास खड़े लड़के से निकाल दिया. जिसको राहगीरों ने पकड़ कर दयालबाग चौकी प्रभारी सुमित नागर के हवाले किया मोबाइल चोर ने मोबाइल को किसी को बेच दिया. जब चौकी प्रभारी ने उसकी तलाशी ली तो उसकी जेब से ₹850 बरामद हुए और उसे जेल भेज दिया. जहां राहगीरों ने दयालबाग चौकी प्रभारी सुमित नागर को तत्काल पहुंचने पर धन्यवाद दिया और काफी प्रशंसा की दयालबाग चौकी प्रभारी सुमित नागर से जनता को काफी उम्मीदें हैं और क्षेत्रीय जनता सुमित नागर के व्यवहार से काफी खुश है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें