बैक की सर्विस अब ले सकेगे गाँव वाले बिना शहर जाये
प्रकाश शुक्ला
उन्नाव के गांव रूपौ में बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहक सेवा केन्द्र का उदघाटन किया गया. केन्द्र का उद्घाटन उन्नाव मेन ब्रांच के बैंक ऑफिसर अजय कुमार मिश्रा, बैंक ऑफिसर करिश्मा वर्मा एवं ए आर एम केन्द्र के एच आर मैनेजर विभा शुक्ला, एडमिन मैनेजर दिव्यांशी मेहरा, एरिया मैनेजर संदीप आर नाईक, एरिया मैनेजर उन्नाव आलोकित मिश्रा के द्वारा किया गया.
ग्राहक सेवा केन्द्र के में वी एल ई बी सी आशुतोष के द्वारा खाता खोलने, धन जमा निकासी, सोशियल सिक्योरिटी स्कीम जैसे प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना का भी लाभ खाता धारकों को दिया जाएगा. वी एल ई बीसी आशुतोष को ए आर एम केन्द्र के मैनेजिंग डायरेक्टर वत्सल राज महेश्वरी, एच आर मैनेजर विभा शुक्ला एवं एरिया मैनेजर संदीप आर नाईक, आलोकित मिश्रा ने बैंकिंग केन्द्र के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दीं.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें