थाना न्यू आगरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता
संजय गोस्वामी
आगरा। थाना न्यू आगरा क्षेत्र के दयालबाग चौकी अंतर्गत क्षेत्र में बंद घरों को टारगेट करने वाले अभियुक्त इंदल पुत्र दीवान सिंह निवासी छोटी पार्टी रायभा थाना अछनेरा को दयालबाग चौकी इंचार्ज सुमित नागर ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त से 1 जोड़ी पायल सफेद धातु व दो सिक्के चांदी के और 5370 रुपए बरामद की है अभियुक्त पर पहले से ही कई मुकदमे कायम है।
अभियुक्त ने बताया कि वह पहले बंद घरों की रेकी करते हैं उसके बाद चोरी डकैती करते हैं अभियुक्त ने बताया कि पहले भी कई बार जेल जा चुका है। इस कार्यवाही में दयालबाग चौकी इंचार्ज सुमित नागर हेड कांस्टेबल जगबीर सिंह कॉन्स्टेबल वीरेंद्र सिंह वन राजीव आदि साथ रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें