आत्मनिर्भर एक प्रयास संस्था ने बांटी पठन पाठ्य सामग्री

संजय कुशवाहा 

आगरा। एक पहल पाठशाला में आत्म निर्भर -एक प्रयास संस्था ने अपनी टीम के साथ जाकर के गरीब बच्चों को कॉपी पेंसिल तथा प्रेरक प्रसंग की पुस्तकें वितरित की जिन्हें देखकर बच्चों के चेहरे खिल उठे कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती का पूजन वंदना करके की गई आत्मनिर्भर एक प्रयास के अध्यक्ष राजेश खुराना ने कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य है हम जितना इन को शिक्षित करने में सहयोग करेंगे उतना ही हमारा देश मजबूत होगा आज के युग में बच्चों को संस्कारित होना बहुत जरूरी है संस्था की संस्थापिका नोनिता खुराना ने राधे राधे बोल कर सभी बच्चों का मन मोह लिया उन्होंने कहा कि हमारी संस्था गरीब बच्चों को निशुल्क सामग्री वितरित करती है बच्चे हमारे देश की धरोहर है हमें इन पर गर्व है 

कोरोना की वजह से जो इनकी पढ़ाई का नुकसान हुआ है उसकी भरपाई के लिए  विद्यालय के सभी शिक्षकों को विनम्रता पूर्वक कहा कि इसकी भरपाई करना आपका महत्वपूर्ण कार्य है आर एस एस के विभाग कार्यवाह पंकज खंडेलवाल ने बच्चों को लक्ष्य  पर ध्यान देने  की शिक्षा दी। बच्चों ने देशभक्ति का गीत प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी। कार्यक्रम में उपस्थित पंकज खंडेलवाल (आर एस एस विभाग कार्यवाह) उषा अरोड़ा,  राजेश खुराना, नोनिता खुराना  मनीष राय, बरखा रॉय, अंकित खंडेलवाल,  सपना भांबरी, रोहित कात्याल, किरण तनेजा, सुनील कुमार तनेजा रहे। कार्यक्रम का संचालन राजकिशोर श्रीवास्तव ने किया।

टिप्पणियाँ