हमारा नेता कैसा हो?

 

आकांक्षा मिश्रा

हमारा नेता कैसा हो? गांधीजी जैसा हो। छूत अछूत का भेदभाव मिटाएं मार्ग पर अपने डटे रहे बुराई से आजादी दिलाए हमारा नेता कैसा हो अंबेडकर जी जैसा हो। जातिवाद में समानता लाए जनहित में संविधान बनाए कठिन परिश्रम करके जो लोगों का आदर्श बन जाए हमारा नेता कैसा हो विवेकानंद जी जैसा हो कुप्रथाओं के विरुद्ध जाए लोगों में जागरूकता लाएं मातृभाषा का अस्तित्व कायम कर विश्व में हिंदुस्तान की पहचान बनाए हमारा नेता कैसा हो कलाम जी जैसा हो।  

देश की रक्षा प्रबल बनाएं शिक्षा का महत्व समझाएं "मिसाइल मैन" एकमात्र भारत के समय का सदुपयोग सिखाएं हमारा नेता कैसा हो भगत सिंह जैसा हो दुश्मन से निडर रहे सत्य पथ पर अधिक रहे अपने स्वच्छंद देश के खातिर मृत्यु से भी नहीं डरे हमारा नेता कैसा हो चाचा नेहरु जैसा हो लोगों में भाईचारा जगाए हर श्रमिक को सम्मान दिलाए देश के हित में जो अपना संपूर्ण योगदान दिखाएं हमारा नेता कैसा हो अपने पद का मान बढ़ाएं अपनी पूर्ण जिम्मेदारी निभाए बुद्धिमत्ता एवं कौशल से लोगों से सद्भावना की पहल चलाएं हमारा नेता कैसा हो? हमारा नेता ऐसा हो भ्रष्ट आचरण से मुक्त रहे अपने पथ पर अडिक रहे महंगाई शिक्षा सुरक्षा को ध्यान में रखकर देश का सुपालन करें हमारा नेता ऐसा हो।

टिप्पणियाँ