सिकंदरा में शांति वेद हॉस्पिटल मैं डॉक्टरों की लापरवाही से हुई मौत
संजय गोस्वामी
आगरा सुमित का एक्सीडेंट साईं की नहर पर 26 तारीख को एक्सीडेंट हुआ था तो तुरंत रिपोर्ट लिखाने के बाद सिकंदरा मैं स्थित शांति वेद हॉस्पिटल में आईसीयू में भर्ती कराया डॉक्टर नीरज बसंतानी की लापरवाही से हुई मरीज की मौत डॉक्टर नीरज बसंतानी ने शांति वेद हॉस्पिटल में तुरंत किया आईसीयू में भर्ती के बाद जांच शुरू कर दी सारी जांच कराने के बाद डॉक्टर ने मरीज के परिजनों को बताया की तुम्हारे मरीज की गर्दन के पीछे की हिस्से की हड्डी टूट चुकी है डॉक्टर नीरज बसंतानी ने मरीज के परिजनों से कहा कि इसकी गारंटी लेता हूं डॉक्टर ने कहा यह बिल्कुल सही हो जाएगा के एक दिन बीतने के बाद मरीज के परिजनों अपने मरीज से मिलने के लिए अंदर जाने की कोशिश की लेकिन डॉक्टर नीरज बसंतानी ने मिलने नहीं दिया और कहा आपका मरीज स्वस्थ और अच्छा है जब मरीज के परिजनों को शक हुआ तभी उन्होंने डॉक्टर से कहा एक बार अपनी मरीज की सारी जांच अपने जान पहचान के डॉक्टर को दिखाना चाहते हैं लेकिन डॉक्टर भड़क उठा उसके बाद। दो-तीन घंटे बाद 2:00 बजे सुमित की मौत हो गई तभी सुमित के परिजनों ने शांति वेद हॉस्पिटल पर हंगामा शुरू कर दिया और सिकंदरा थाने की पुलिस प्रशासन को सूचना दी तभी पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंची तो घटना का ब्यौरा लिया सिकंदरा की पुलिस प्रशासन परिजनों की बातें सुनने को तैयार नहीं हुई मामले को दबाने में कोशिश कर रही है सुमित की मौत होने के बाद मरीज के परिजनों ने सिकंदरा थाने में एप्लीकेशन दी तो पुलिस प्रशासन ने लेने से इनकार कर दिया और मरने वाले के परिजनों ने बताया है कि सिकंदरा पुलिस की प्रशासन हमारी तेरीर लेने से इनकार करते हुए कहा कि ऊपर से दबाव है इसलिए आप की रिपोर्ट नहीं ले रहे हैं ऐसा मरने वाले के परिजनों बता रहे हैं
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें