यूबीआई के डीजीएम ने ग्राहक सेवा केंद्र का फीता काटकर किया उदघाटन

 


जितेंद्र मौर्य 

आजमगढ़ | आजमगढ़ के जयरामपुर में यूबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र (लिंक ब्रांच कटघर सदर) का उद्घाटन यूबीआई के

मनोज कुमार शर्मा ने फीता काटकर किया उदघाटन।

इस अवसर पर श्री शर्मा ने कहा कि लिंक ब्रांच के खुलने से यहां के स्थानीय लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी पैसा जमा व निकासी में। लिंक ब्रांच के होने से सबसे ज्यादा फायदा यहां के क्षेत्रीय जनता को मिलेगा। इस अवसर पर बीसी विजय कुमार ने लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम जनता कि सुविधाओं का विशेष ध्यान रखेंगे। इस अवसर पर मिथिलेश कुमार अग्रणी जिला प्रबंधक यूबीआई, आशुतोष सिंह शाखा प्रबंधक कटघर ब्रांच, सुबोध गुप्ता डीसी संजीवनी विकास फाउंडेशन, देवेंद्र श्रीवास्तव, काशी श्रीवास्तव, गोपाल जी, शशि शर्मा, जय प्रकाश दुबे, विशाल गुप्ता, रवि आदि लोग उपस्थित रहे।इस केंद्र से किसी भी बैंक शाखा के ग्राहकों को उनके आधार वेरिफिकेशन द्वारा लिंक खाते से भुगतान ,जमा ,खाता खोलना या प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना ,प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ लिया जा सकता है ताकि बैंक शाखाओं में भीड़ को भी कम किया जा सके ।इस केंद्र पर बैंकिंग अवधि के बाद भी बैंकिंग सुविधा का लाभ मिलेगा।

टिप्पणियाँ