वेद मन्त्रों से परमहंस ने किया कफन पूजन

रवि मौर्य 

अयोध्या। तपस्वी छावनी पीठाधीश्वर. जगद्गुरु परमहंस आचार्य ने वेद मन्त्रों से किया कफन पूजन  और  2 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे कफन धारण कर के जगद्गुरु परमहंस आचार्य. सरयू जी में लेंगे जल समाधि I पूर्व में राष्ट्रपति प्रधानमंत्री गृहमंत्री मुख्यमंत्री को भेज चुके हैं पत्र I भारत को हिन्दुराष्ट्र घोषित कराने के लिये लगातार कर रहे हैं संघर्ष I 16 दिन का आमरण भी कर चुके हैं परमहंस I गृहमंत्री अमित शाह के आश्वासन पर टूटा था आमरण अनशन I इसाई और मुसलमानों की नागरिकता समाप्त कर भारत को हिन्दुराष्ट्र बनाने की माँग कर रहे हैं परमहंस I समर्थन में देश के विभिन्न क्षेत्रों से जुट रहे हैं लोग I 1 अक्टूबर को कई हिन्दू संगठन मिलकर जगद्गुरु परमहंस आचार्य के समर्थन में करेंगे हिन्दू सनातन धर्म संसद I

टिप्पणियाँ