सपा महिला सभा ने वोट बढ़ाओ बूथ जिताओ का नारा लेकर महिलाओ को किया जागरूक



सुजाता मौर्या 

अयोध्या। समाजवादी पार्टी महिला सभा की सचिव रामा यादव के संयोजन में जयराम का पुरवा गांव में एक बैठक की गई जिसकी अध्यक्षता महिला सभा की महानगर अध्यक्ष सरोज यादव ने की।भाजपा के डबल इंजन सरकार की नाकामियों को गिनाते हुए श्रीमती सरोज यादव ने कहा कि कच्चे तेल के दाम कम होने के बावजूद पेट्रोल,डीजल पर टैक्स बढ़ा दिया है। पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्यवृद्धि का सबसे ज्यादा महंगाई का प्रहार गरीब तबकों, किसानों, महिलाओं पर पड़ रहा है। बेरोजगारी अपने चरम पर है। किसानों को उपज का सही मूल्य नहीं मिल रहा है, कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है। सुरक्षा के नाम पर केवल जुमलेबाजी हो रही है । स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा, बिजली, सड़क, पानी आदि के मोर्चों पर सरकार फेल है। श्रीमती यादव ने कहा राजनीतिक परिवर्तन के लिए महिलाओं, युवाओं, किसानों, मेहनतकशो और समाज के सभी विचारशील वर्गों की सहभागिता ही समाजवादी पार्टी की ताकत है। देश की विविधता को नष्ट करने की साजिशों के दौर में संवैधानिक  मूल्यों को बचाने तथा हर नागरिक को समृद्धि एवं सुरक्षित जीवन सुनिश्चित करने के लिए समाजवादी पार्टी प्रतिबद्ध है। हम लोगों को अपने वोट बनवाने चाहिए जिन्हें आप जिनके वोट कट गए हैं या नहीं बने हैं वह जागरूकता का परिचय देते हुए अपने वोटरों को बढ़ाएं तभी 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बना पाएंगे। जिससे समाज का विकास हो सकेगा कार्यक्रम में उपस्थित यूथ ब्रिगेड के जिला सचिव अरुण यादव, बाहुबली प्रवीण यादव बूथ प्रभारी अरुण यादव, बृजेश कुमार यादव, बीना यादव, शिवकुमारी, निर्मला, शुभम, पुष्पा, शोभा, गयादीन, राजकला, निर्मला, रामदीन चंपक उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ