दबंगों से परेशान बुजुर्ग ने शासन से लगाई गुहार

 

संजय मौर्य 

कानपुर। बर्रा थाना क्षेत्र के बर्रा 7 स्थित राजेन्द्र शर्मा ने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाते हुए कहा कि वह जैसे तैसे 15 वर्षो से सड़क किनारे लगे कूड़े के ढेर को हटाकर साफ सफाई कर एक छोटी सी दुकान चलाकर 3 बच्चों समेत परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं। किन्तु पिछले कुछ महीनों से क्षेत्र एवं पड़ोस के दबंग उनको लगातार वसूली तथा ज़बरन दुकान हटाने की धमकियां दे रहे हैं। 

राजेंद्र शर्मा के मुताबिक बर्रा 7 सड़क किनारे वह छोटी सी दुकान चलाकर अपने परिवार की जीविका विगत 15 वर्षों से चला रहे हैं किंतु लगातार निरंतर क्षेत्र के दबंग दुकान पर आकर उन्हें धमकियां देते हैं तथा वहां से दुकान हटाने की बात कह रहे हैं जब वह स्थानीय चौकी जनता नगर पहुंचे तो पुलिस कर्मियों का बर्ताव उनके प्रति विपरीत था। 

राजेंद्र शर्मा ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री एवं उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री लगातार निरंतर गरीबों असहाय निर्धन लोगों के लिए रोजगार के नए-नए तरीके और योजनाएं उपलब्ध करा रहे हैं वहीं दूसरी ओर दर्जनों दुकानें लगी होने के बावजूद सिर्फ और सिर्फ उन्हीं की दुकान दबंगों के द्वारा हटाया जाना एक निर्धन असहाय व्यक्ति के लिए क्या न्याय उचित है ऐसे समय में वह स्थानीय थाना बर्रा सहित जिला प्रशासन से मांग करते हैं की उन्हें न्याय दिलाया जाए।

टिप्पणियाँ