समाजसेवी ने ग्रहण की कांग्रेस पार्टी की सदस्यता
सुजाता मौर्या
अयोध्या। रुदौली विधानसभा के ग्राम कसारी निवासी, समाजसेवी प्रताप बहादुर सिंह एवं श्रवण सिंह ने कांग्रेस पार्टी में आस्था जताते हुए पार्टी कार्यालय कमला नेहरू भवन पहुंचकर सदस्यता ग्रहण की जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी का झंडा देकर एवं जिला कोषाध्यक्ष अब्दुल हकीम ने सदस्यता फॉर्म भरवा कर पार्टी में सम्मिलित किया।
इस अवसर पर उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा एक मजबूत राष्ट्र की ताकत उसकी एकता और शांति होती है। आज इसी ताकत को बनाये रखने की आवश्यकता है आज सर्वधर्म, समभाव पर चलने की आवश्यकता है उन्होंने प्रताप बहादुर सिंह व श्रवण सिंह का स्वागत करते हुए कहा आपके हर सुख दुख में पूरी पार्टी सदैव आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहेगी। जिला प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने बताया कि इस अवसर पर जिला सचिव बलवीर सिंह कोरी, उमेश उपाध्याय, प्रवीण श्रीवास्तव, प्रदीप निषाद, धर्मेंद्र सिंह फास्टर, अशोक राय, अमरजीत रावत, शुभम यादव आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें