सपा ज़िलाध्यक्ष ने किया नवनियुक्त महानगर उपाध्यक्ष रिज़वान उद्दीन प्रिन्स का स्वागत

संजय कुशवाहा

आगरा विभव नगर में सपा ज़िलाध्यक्ष मधुसूदन शर्मा ने अपने समर्थकों संग माला पहना कर रिज़वान उद्दीन प्रिन्स का स्वागत किया और कहा अखिलेश ने एक युवा चेहरे को ज़िम्मेदारी दे कर आगरा में एक नया जोश भरने का काम किया है

इस मौक़े पर रिज़वान उद्दीन प्रिन्स ने कहा मुझे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी ने जो ज़िम्मेदारी दी उस पर खरा उतरने की कोशिश कर आगरा महानगर की तीनो विधानसभा सीट पर बूथ स्तर पर काम कर घर बेठे कार्यकर्ताओं  साथ लेकर 2022 में जिताने का काम करेंगे इस मौके पर पप्पू राघव मुकेश यादव सिटी काले कुरैशी प्रवीण सिंह संजय तोमर मुस्ताक अली मोहम्मद फैजान नवाज खान इमरान गोपाल शर्मा कामिल हुसैन नसीरुद्दीन जीशान निजाम ईशान उद्दीन तनवीर अली बिट्टू मुनव्वर अनवर खान राहुल जैन दीपक जैन मोहम्मद फरदीन एवं अन्य लोग मौजूद रहे

टिप्पणियाँ