राष्ट्र के निर्माण में शिक्षक की अहम भूमिका होती है- डॉ सरिता मौर्य



सुजाता मौर्या 

चंदौली जनपद में चहनियां क्षेत्र के महेशपुर गांव में शिक्षक दिवस पर समाजसेविका डॉ सरिता मौर्य के द्वारा बच्चों में कापी, पेन वितरित किया गया।


चहनियां क्षेत्र के महेशपुर गांव में शिक्षक दिवस के अवसर पर पूर्व प्रधान डोमन राम के संरक्षण में शिक्षक दिवस के अवसर पर बच्चों में कॉपी, पेन वितरण किया गया साथ ही साथ निराश्रित महिलाओं को अंग वस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया।


डॉ मौर्य ने कहा कि बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए सरकार द्वारा नई शिक्षा नीति भी लागू की गई है। जिससे बच्चों को शिक्षित करके उनका  सर्वांगीण विकास किया जा सके।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान अवधेश कुमार, जीउत चौरसिया, हंसराज प्रजापति, अंकित चौरसिया, मनीष मौर्य, अविनाश सिंह, प्रशांत मौर्य, त्रिभुवन मौर्य एवं गांव के लोग उपस्थि रहे।

टिप्पणियाँ