डॉक्टरों की हुई प्रशंसा सरकारी अस्पताल एसएन मेडिकल आया सुर्खियों में
आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में मासूम की जान बचाकर एक मिसाल पेश कर दी हालांकि डॉक्टर के द्वारा मरीज़ की जान बचाना यह कोई नई या ताज्जुब की बात नही है लेकिन यहां मामला हो कुछ और था इस मामले में सफल हुए डॉक्टर की प्रशंसा तो हो ही रही है साथ ही सरकारी अस्पताल एसएन मेडकल कॉलेज भी सुर्खियों में छा गया क्योंकि सरकारी अस्पतालों की तरफ जनता की नाराज़गी हमेशा से देखने को मिलती है लेकिन आज इस दाग़ को धोने में एसएन मेडिकल कॉलेज की डॉक्टर टीम ने भरपूर प्रयास किया और सफल भी हुए
यह मामला यह था की एसएन मेडकाल कॉलेज में एक साल के बच्चे को उसके रिश्तेदार लेकर आए विचलित कर देने वाली बात यह थी कि इस बच्चे की सांस की नली में मूंगफली का दाना फंसा हुआ था प्रोफेसर डॉक्टर अखिल प्रताप सिंह ने देरी ना करते हुए बच्चे की जान बचाने का प्रयास शुरू कर दिया और इस एक साल के मासूम का ऑपरेशन कर मूंगफली के दाने को बाहर निकाला और अच्छी बात यह रही की यह ऑपरेशन सफल भी रहा जिसके कारण बच्चे की जान बच गई यह मामला एसएन मेडिकल कॉलेज के ई एन टी विभाग का है
आज भगवान का रूप कहते हैं डॉक्टर को और आज इस बच्चे के परिवार ने इस बात को भली भांति समझ भी लिया होगा ऑपरेशन सफल होने के बाद बच्चे की जान बची यह बात सुनते ही परिवार में खुशी की लहर दौड़ पड़ी घर वालों ने सांस पर आस की उम्मीद बांधी थी और डॉक्टर टीम भरपूर प्रयास किया था जिसके कारण जीत हासिल हुई इस कार्य से एसएन मेडिकल कॉलेज की काफी प्रशंसा हो रही है और लोगों के मन में सरकारी अस्पताल का पॉजिटिव मेसेज भी गया है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें