उन्नाव मे बन्द ड्रम मे मिला अज्ञात शव, हत्या की आशंका
प्रसून अवस्थी
बिछिया. उन्नाव दही थाना के अंतर्गत बिछिया ब्लॉक के सराय कटियांन से पुरवा उन्नाव रोड पर जाने वाले रास्ते पर पुरवा ब्रांच के समीप बन्द ड्रम मिलने की सूचना ग्रामीणों ने दही थाना को दी ।जिसमे बहुत ही दुर्गंध आ रही थी। दही थाना पुलिस मौके पर पहुँच कर ड्रम को खुलवाया तो उसमें एक मृतक का शव देखने को मिला।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दही थाना के अंतर्गत एक बन्द प्लास्टिक के ड्रम में शव पड़ा पाया गया। ड्रम पड़े होने की सूचना थाना प्रभारी को दी। जिस प्रभारी ने मौके पर पहुच कर शव को ड्रम के बाहर निकलवाया ।शव की आयु लगभग 35 वर्ष है। अज्ञात में शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। मृतक के सर पर चोट के निशान है ।ग्रामीणों ने भी अन्यंत्र जगह में हत्या की आशंका जताई है। मृतक के पास तलाशी में एक चाभी निकली है। समाचार लिखे जाने तक कोई शिनाख्त नही हुई है। जबकि दही थाना पुलिस शिनाख्त कराने में प्रयासरत है।थाना प्रभारी ने बताया कि घटना का सीघ्र उजागर किया जाएगा।घटना करने वालों को जल्दी ही गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।ब्लॉक बिछिया दही थाना के सराय कटियांन के अंतर्गत एक युवक का शव एक बन्द ड्रम में पाया गया। दुर्गंध आने से ग्रामीणों ने थाना दही को दूरभाष सूचना दी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें