आगरा के एसएसपी मुनिराज की नई पहल
संजय गोस्वामी
आगरा। अपराधियों पर अंकुश लगाने और क्षेत्र की जनता को भयमुक्त वातावरण देने के लिए एसएसपी ने किया थानाध्यक्ष व चौकी प्रभारियों को दिए निर्देश बताते चलें कि आगरा के तेजतर्रार निर्भय व निडर मिलनसार कर्तव्यनिष्ठ मुनिराज सिंह ने आज आगरा के सभी थाना व चौकी प्रभारियों को जिले की जनता को भयमुक्त वातावरण देने के लिए निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि जिले में कहीं भी दबंगों और माफियाओं से जनता को निजात दिलाओ जिससे कि जनता पुलिस पर विश्वास कर सके जनता और पुलिस का रिश्ता दोस्ती ज्यादा होना चाहिए समय को देखते हुए महिलाएं और लड़कियां रात को घर से निकलने में डरती हैं लेकिन अब ऐसा नहीं होना चाहिए आगरा जिले को मैं आदर्श जिला बनाना चाहता हूं जब मैं यहां से जाऊं तो यहां की जनता याद रखें कि हर कोई कप्तान आए थे जो आगरा को भयमुक्त आदर्श जिला बना कर गए।
एसएसपी मुनिराज ने कहा कि जनता और पुलिस इस तरह की दबंग और माफियाओं को जिला छोड़कर भाग ना पड़े मुनिराज सिंह ने कहा कि मैं जब तक सड़कों पर महिलाओं और लड़कियों को निडर होकर निकलता हुआ नहीं देख लूंगा तब तक चैन से नहीं बैठूंगा और ना बैठने दूंगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें