तीनो काले कानून वापस हो -भाकपा



बच्छराज सिंह मौर्य 

फतेहपुर ।तीनो काले कानून वापस की मांग को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ,उत्तर प्रदेश किसान सभा ,खेतिहर मजदूर यूनियन के कायकर्ताओं ने जमकर भाजपा सरकार के विरोध में नारे बाजी कर भारत बंद का समर्थन किया ।

  भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला इकाई फतेहपुर के  जिला सचिव कामरेड फूलचंद पाल के नेतृत्व में किसान आंदोलन पर महामहिम राष्ट्रपति को उप जिला अधिकारी खागा के माध्यम से ज्ञापन भेजा। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने दिये गये ज्ञापन में कहा कि भाजपा सरकार ने तीन काले कृषि कानून लागू कर दिया है जिससे देश के किसान 10 महीने से कृषि कानूनों को वापस लेने तथा सभी फसलों का एमएसपी की गारंटी देने के लिए आंदोलन कर रहे हैं। उन्होंने मांग करते हुए कहा सरकार सभी महत्वपूर्ण सार्वजनिक प्रतिष्ठानों को बेच रही है। रेल और हवाईअड्डे बिजली, एलआईसी, सड़कें,बैंक, एफसीआई की जमीन ,गोदाम ,बीपीसीएल, शिक्षा एवं चिकित्सा पूंजी पतियों के हवाले भाजपा सरकार कर रही है इतना ही नहीं सरकार खेती और किसानी अडानी और अंबानी के हवाले करने का काम कर रही है। जिससे देश के सामने रोजगार ,शिक्षा, महंगाई का संकट मंडरा रहा हैं।जिस पर भारत बंद का आवाहन किया है। जिसका देश के सभी किसान मजदूर एवं सभी श्रमिक संगठन समर्थन कर रहे हैं ।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का उत्तर प्रदेश किसान सभा ,खेत मजदूर यूनियन भी भारत बंद का समर्थन करते हुए आज 27 सितम्बर को धरना प्रदर्शन करके उप जिला अधिकारी खागा जनपद फतेहपुर उत्तर प्रदेश को ज्ञापन देकर ।निम्नलिखित मांग किया तीनों काले कानून वापस किए जाएं। देश की संपत्तियों को बेचना बंद किया जाए तथा निजी करण की नीति को रोका जाए। महंगाई डीजल पेट्रोल व रसोई गैस के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी को खत्म किया जाए ।बिजली  नियामक बिल  2020 वपास लिया जाए ।शिक्षा व रोजगार की गारंटी सुनिश्चित की जाए। बटाईदार भी किसान है उसकी भी उपज एमएसपी पर खरीदी जाए ।

   इस मौके पर उत्तर प्रदेश किसान सभा जिला अध्यक्ष राधेरमण पाण्डेय,मोतीलाल एडवोकेट, रामचंद्र ,सुमन सिंह चौहान ,खुर्शीद अहमद, जंग बहादुर सिंह ,रामप्रकाश, गया प्रसाद ,छोटेलाल, दिवाकर पांडे ,विनोद कुमार, नेम सिंह, भैरव प्रसाद, राम औतार सिंह, मनोज कुमार, अशोक, राम शंकर ,शमसाद अहमद ,आदि भाकपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ