सट्टेबाजों को दयालबाग चौकी इंचार्ज ने किया गिरफ्तार
संजय गोस्वामी
आगरा। थाना न्यू आगरा क्षेत्र की दयालबाग चौकी प्रभारी सुमित कुमार नागर ने गश्त के दौरान रात्रि 22:20 पर सट्टेबाज दीपक पुत्र कैलाश चंद निवासी हनुमान मंदिर नगला बूढ़ी को सट्टा लेते हुए किया।गिरफ्तार सटोरिए के पास से 5760 रुपए व पर्चियां हुई बरामद आपको बताते चलें कि आगरा के एसएसपी मुनिराज और एसपी सिटी विकास कुमार के द्वारा सट्टेबाज और जुआरियों की धरपकड़ का अभियान चलाया हुआ है। इसी को देखते हुए दयालबाग चौकी प्रभारी सुमित कुमार नागर ने अपने क्षेत्र में बिछाया जाल और सट्टेबाजों और जुआरियों पर शिकंजा कसना चालू कर दिया।
जहां जहां होने मालूम पड़ता है कि जुआ और सट्टा होता है वहां उन्होंने अपना जाल बिछाया और उसी को देखते हुए आज 1 सटोरियों को गिरफ्तार किया गिरफ्तार करने में उनके साथ हेड कांस्टेबल जगबीर सिंह कॉन्स्टेबल वीरेंद्र सिंह राजीव आदि साथ रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें