आजमगढ़ जिलाधिकारी हुए सख्त खाद्य रसद,दूध एवं दुग्ध उत्पादों को दिए निर्देश



 जितेंद्र मौर्य 

आजमगढ़ | खाद्य रसद की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु जिलाधिकारी द्वारा खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग को निर्देश दिए गए है। तत्क्रम में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा पूरे जनपद में अभियान चलाकर आज मे0 शहर बाजार लालगंज से अमूल मोती होमोजेनिज्ड टोन्ड मिल्क का 01 नमूना, बलरामपुर से अमूल ताजा होमोजेनिज्ड टोन्ड मिल्क का 01 नमूना, हरबंशपुर से अमूल स्प्रे इन्फैन्ट मिल्क फुड का 01 नमूना, अमूल गोल्ड स्टैण्डराइज्ड मिल्क का 01 नमूना तथा अमूल लस्सी का 01 नमूना, कूल 05 नमूने अमूल ब्रांड के संग्रहित किए गए। नमूनों को जांच हेतु क्षेत्रीय जन विश्लेषक प्रयोगशाला प्रेषित कर दिया गया है, जिसकी जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 के सुसंगत प्रावधानों के तहत अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरसी यादव, आरबी चौहान एवं एसके सिंह उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ